हाइलाइट्स
ये नेचुरल चीजें स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते और डैमेज को कम करते हैं.
एलोवेरा जेल की मदद से सनबर्न या टैनिंग की समस्या को दूर कर सकते हैं.
Summer Skin Care Tips: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण स्किन और बाल तेजी से खराब होते हैं. त्वचा पर इनका असर काफी अधिक देखने को मिलता है. अगर आप दोपहर के वक्त कुछ देर के लिए भी धूप में जाएं तो इससे त्वचा पर सन बर्न, टैनिंग की समस्या आ जाती है. सनबर्न की वजह से स्किन पर जलन, खुजली और परेशानियां भी होने लगती है. ऐस में अगर आप कैमिकल ट्रिटमेंट की बजाय नेचुरल चीजों की मदद से त्वचा की देखभाल करें तो काफी फायदा मिल सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि घर पर मौजूद किन चीजों की मदद से सन टैनिंग और बर्न के असर को कम कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल स्किन को हेल्दी रखने और इसे हील करने में काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे आप सनबर्न, टैनिंग की समस्या आदि को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं. यह स्किन को अंदर से नरिश करता है और डैमेज स्किन को हील करता है. अगर चेहरे या स्किन पर सनबर्न है तो आप इसका इस्तेमाल करें. आप ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इसमें कुछ बूंद असेंशियल ऑयल मिलाएं. अब इसे मिलाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. लगातार इस्तेमाल से अंतर दिखेगा.
नींबू और शहद का पैक
सनबर्न से अगर आप राहत पाने के लिए आप नींबू और शहद का साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों में ही कुछ ऐसे एजेंट हैं जो सन टैन को हटाने में मदद करता है. इसके लिए आप कटोरी में एक चम्मच शहद लें और कुछ बूंदे नींबू की डालें. अब इसे पेस्ट बनाएं. आधे घंटे के लिए इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं. इसके बाद धो लें. त्वचा की चमक लौटेगी और चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें : नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा
टमाटर फेस पैक
टमाटर में कुछ ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन पर दाग आदि को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो डेड स्किन को हटाने का काम करता है. इसकी मदद से आप सन बर्न या टैन को दूर कर सकते हैं. इसके लिए पहले आप एक टमाटर लें और उसका पेस्ट बनाएं. अब इसे साफ स्किन पर लगाएं और 15 मितनट तक छोड़ दें. फिर चेहरा धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Skin care, Summer
FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 07:11 IST