[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Mahakumbh 2025: संगम की रेती पर वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुम्भ मेला में साधु-संतों, श्रद्धालु और कल्पवासियों को मिलने वाली टेली इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इंटरनेटर, सर्वर, मोबाइल फोन नेटवर्क पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज के वैज्ञानिक न केवल पैनी नजर रखेंगे, बल्कि सेवाओं के स्तर का आकलन कर इसकी रिपोर्ट समय-समय पर मेला प्राधिकरण के अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। मेला प्राधिकरण की ओर से अधिकृत की गई कंपनियां दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा देंगी। इसकी लगातार जांच संस्थान के वैज्ञानिक करेंगे। कोई भी कमी मिलने पर प्राधिकरण के अधिकारी अधिकृत कंपनी से सम्पर्क कर सुविधा में सुधार भी सुनिश्चित कराएंगे। जिसका सबसे बडा लाभ संगम तट पर जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा।
मेला प्राधिकरण ने संस्थान के वैज्ञानिकों को यह अहम प्रोजेक्ट सौंपा है, जिसके नोडल अफसर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के प्रो. नीतेश पुरोहित हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत इंटरनेट, सर्वर, मोबाइल फोन नेटवर्क सेवा की प्लॉनिंग में प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों का सहयोग करेंगे। साथ ही इसके समुचित क्रियान्वयन पर नजर भी रखेंगे।
महाकुम्भ 2025 के लिए प्राधिकरण जो मोबाइल एप और वेबसाइट विकसित करवा रहा है, उसकी प्लानिंग और मॉनीटरिंग में भी संस्थान भागीदारी करेगा। साथ ही मेला में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास करेंगे। महाकुम्भ में संस्थान की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों को समुचित रूप से संपन्न करने के लिए mahakumbh2025.iiita.ac.in वेबसाइट का निर्माण भी किया गया है। इस प्रोजेक्ट में डॉ. मनीष कुमार, प्रो. प्रीतीश वरद्वाज, डॉ. सुनील यादव, डॉ. विजय चौरसिया, डॉ. विनीत तिवारी, डॉ. पूर्णेंदु मिश्रा आदि शामिल हैं।
[ad_2]
Source link