Home Tech & Gadget महाबचत डील: Amazon सेल से पहले ही बेहद सस्ते हो गए 10,000 से कम के Redmi, Realme स्मार्टफोन्स

महाबचत डील: Amazon सेल से पहले ही बेहद सस्ते हो गए 10,000 से कम के Redmi, Realme स्मार्टफोन्स

0
महाबचत डील: Amazon सेल से पहले ही बेहद सस्ते हो गए 10,000 से कम के Redmi, Realme स्मार्टफोन्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Amazon ने घोषणा की है कि उसकी प्राइम डे 2023 सेल 15 जुलाई और 16 जुलाई को होगी। हर साल की तरह, इस साल भी इस सेल में ढ़ेरों ऑफ़र और डिस्काउंट की बाढ़ आने वाली है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये सेल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इस सेल में बजट स्मार्टफ़ोन को बेहद किफायती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। तो आइए जानते हैं की अभी इन स्मार्टफोन पर अमेजन कितने की छूट दे रहा है जिससे की आप सेल आते ही तुरंत जान सकें की फोन की कीमत सेल से पहले कितनी थी और सेल में कितनी है। 

 

Nothing Phone 2 के लॉन्च से पहले 9500 रुपए सस्ता हुआ Phone 1, पहली बार इतनी कम हुई कीमत

 

किफायती और बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट 

1. Redmi A2 

रेडमी A2 का 2GB रैम वैरिएंट अमेजन पर 34% डिस्काउंट के बाद 5,899 रुपये में मिल रहा है। Redmi A2 Mediatek Helio G36 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। डिस्प्ले साइज़ 6.52 इंच का है।

 

Realme Narzo 60 के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Narzo 30, सिर्फ 799 रुपये में खरीदें

 

2. Realme Narzo N53

अमेजन पर ये फोन अभी 15% डिस्काउंट पर है जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये हो गई है। Realme Narzo N53 एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर के साथ Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर होता है। 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग है। फोन में 50MP का कैमरा है।

3. itel S23 

आईटेल S23 का 8GB रैम फोन अमेजन पर अभी 19% डिस्काउंट के बाद 8,899 में उपलब्ध है। फोन में आपको 6.6-इंच की स्क्रीन, 5000mAh बैटरी, USB-C पोर्ट और 50MP कैमरा है।

[ad_2]

Source link