Home National महाराष्ट्रः नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 लोगों की मौत, मृतकों में महिला और बच्चे शामिल

महाराष्ट्रः नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 लोगों की मौत, मृतकों में महिला और बच्चे शामिल

0
महाराष्ट्रः नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 लोगों की मौत, मृतकों में महिला और बच्चे शामिल

[ad_1]

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ट्रैक्टर-ट्राली नहर में गिरी.
इस हादसे में तीन महिला मजदूर और दो बच्चों की मौत हो गई.
सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

पुणे. दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ट्रैक्टर-ट्राली के एक नहर में गिर जाने से उसपर सवार तीन महिला गन्ना श्रमिकों और दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. ये पांचों मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात करकंब गांव के पास तब हुई जब स्थानीय किसानों द्वारा गन्ने की कटाई के लिए लगाये गये प्रवासी श्रमिकों का एक समूह दिनभर के काम के बाद अपने शिविर लौट रहा था.

चार लोगों की मौके पर हुई मौत
सोलापुर के पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे ने कहा, ‘चालक की गलती के कारण ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से फिसल कर सूखी नहर में गिर गई. ट्रॉली के गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई.’ उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गृह नगर मध्य प्रदेश भेज दिया गया है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से किया मदद करने का अनुरोध
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना के बारे में ट्वीट किया और महाराष्ट्र सरकार से पीड़ितों को तत्काल हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास भीषण हादसा हो गया था. छात्रों से भरी बस पलट गई थी. इसमें 46 छात्र और 2 शिक्षक घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई थी.

पिकनिक मनाने गए थे छात्र
दरअसल, मुंबई के चेंबूर इलाके की एक कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र खोपोली में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. तभी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे के दौरान बस में कुल 48 लोग सवार थे. बताया गया था कि ड्राइवर द्वारा बस पर नियंत्रण खो देने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया.

Tags: Maharashtra, Road accident

[ad_2]

Source link