
[ad_1]
हाइलाइट्स
शिवजी को जूही के फूल चढ़ाने से आर्थिक और धन से जुड़ी तंगी दूर होती है.
शमी के फूल चढ़ाने से महादेव का आशीर्वाद मिलता है और शनि देव की कृपा बनी रहते हैं.
Mahashivratri Ke Upay : महाशिवरात्रि का पर्व हर सनातन धर्म को मानने वाले व्यक्ति के लिए बेहद खास है. इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह संपन्न हुआ था. इसी दिन भगवान शिव ज्योतिर्लिंग अवतार में भी प्रकट हुए थे. शिव पुराण के अनुसार भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने और अपने प्रत्येक काम में सफलता पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग फूल अर्पित करने से आपको सफलता प्राप्त होती है. आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से भोलेनाथ को कौन से फूल अर्पित करने चाहिए.
महाशिवरात्रि 2024: भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल
1. आक का फूल
शिव पुराण के अनुसार अगर आप मोक्ष पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को लाल या सफेद आक का फूल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें – आप भी रात में धोते हैं कपड़े? किस्मत बनाने और बिगाड़ने में नहीं लगती देर, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
2. चमेली का फूल
अगर आप लंबे समय से वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं और खरीद नहीं पा रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चमेली का फूल अर्पित करें, जल्द ही आपको वाहन सुख प्राप्त होगा.
3. अलसी के फूल
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को अलसी का फूल अर्पित करने से स्वयं भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
4. शमी के फूल
भगवान शिव को शमी अति प्रिय है. अगर महाशिवरात्रि के दिन आप शमी के फूल पूजा के समय भोलेनाथ पर अर्पित करते हैं तो आपको शिव शंभू का आशीर्वाद मिलेगा, वहीं शनि देव की कृपा भी प्राप्त होगी.
यह भी पढ़ें – 4 राशि के जातकों को शुक्र करेंगे परेशान, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी, घट सकता है मान-सम्मान
5. जूही के फूल
अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक तंगी और अन्न से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उसे महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर जूही के फूल अर्पित करना चाहिए. इस उपाय से उसके अन्न के भंडार हमेशा भरे रहेंगे और कभी धन की कमी नहीं होगी.
.
Tags: Astrology, Lord Shiva, Mahashivratri, Religion
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 10:02 IST
[ad_2]
Source link