Home Life Style महाशिवरात्रि पर मूंगफली खा सकते हैं या नहीं? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानें विस्तार से

महाशिवरात्रि पर मूंगफली खा सकते हैं या नहीं? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानें विस्तार से

0
महाशिवरात्रि पर मूंगफली खा सकते हैं या नहीं? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानें विस्तार से

[ad_1]

हाइलाइट्स

महाशिवरात्रि के व्रत में दूध या दूध से निर्मित मिठाई का सेवन किया जा सकता है.
महाशिवरात्रि के व्रत में बाहर की चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह शिव बारात निकाली जाती है क्योंकि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. 8 मार्च 2024 को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में भक्तगण व्रत रखते हैं. व्रत में सात्विक भोजन करने का विधान है. कई चीजें ऐसी हैं, जिनका व्रत में सेवन नहीं किया जाता और कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनको व्रत में खा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि महाशिवरात्रि के व्रत में मूंगफली खाना चाहिए या नहीं?

-मूंगफली खा सकते हैं या नहीं?
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत बेहद पावन और शक्तिशाली माना जाता है. इस दिन फलों का सेवन किया जाता है. इसके अलावा मीठी चीजों के साथ-साथ मूंगफली का सेवन भी किया जा सकता है. मूंगफली में आप सेंधा नमक, दही और काली मिर्च मिलाकर खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – इन चीजों से करेंगे रुद्राभिषेक, धन और सुख-समृद्धि से भर जाएगी आपकी झोली, जानें मंदिर में करें या घर में

-इन चीजों का करें सेवन
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार महाशिवरात्रि के व्रत में दूध या दूध से निर्मित मिठाई, आलू से बनी चीजें और फलाहारी चीजों का सेवन किया जा सकता है. महाशिवरात्रि के व्रत में भूलकर भी बाहर की चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. यहां तक कि बाहर का पानी और चाय पीने से भी बचना चाहिए.

-नहीं मिलता व्रत का फल
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति महाशिवरात्रि के व्रत में बाहर की चीजों का सेवन करते हैं उन्हें इस व्रत का फल प्राप्त नहीं होता. भगवान शिव की पूजा पाठ करने के बाद ही किसी चीज का सेवन करना चाहिए. आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक के साथ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – फुलेरा दूज पर भूलकर भी न करें 3 काम, रूठ सकते हैं राधा-कृष्ण, रिश्तों में आ सकती है खटास

-किन चीजों का सेवन नहीं करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि का व्रत बेहद पावन माना गया है, इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन अनाज का सेवन करने से भी बचना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri

[ad_2]

Source link