Home Life Style महाशिवरात्रि पर लें शिव नाम, बन जाएंगे बिगड़े काम, इन शुभकामना संदेशों से अपनों का दिन बनाएं खास

महाशिवरात्रि पर लें शिव नाम, बन जाएंगे बिगड़े काम, इन शुभकामना संदेशों से अपनों का दिन बनाएं खास

0
महाशिवरात्रि पर लें शिव नाम, बन जाएंगे बिगड़े काम, इन शुभकामना संदेशों से अपनों का दिन बनाएं खास

[ad_1]

हाइलाइट्स

अकाल मृत्यु वो मरे, जो काम करे चांडाल का, काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का.
शिव में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास, आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार.

महाशिवरात्रि का पावन दिन आपके जीवन को खशियों से भर दे. महाशिवरात्रि 8 मार्च शुक्रवार को है. इस अवसर पर आप व्रत रखें और शिव जी की पूजा करें. शिव पूजा और व्रत से आपके सभी कार्य सफल सिद्ध होंगे. देवों के देव महादेव के दर से कोई खाली हाथ नहीं जाता है. वैसे भी इस बार की महाशिवरात्रि विशेष है क्योंकि उस दिन 5 शुभ योग बनने वाले हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, मदार पुष्प, धतूरा, अक्षत्, चंदन, भस्म, फूल, फल आदि अर्पित करते हैं. गाय के दूध और गंगाजल से उनका अभिषेक किया जाता है. महाशिवरात्रि का उत्सव हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान महादेव का दिव्य ज्योतिर्लिंग प्रकट हुआ था. कहा जाता है इस दिन महादेव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. महाशिवरात्रि के इस अवसर पर आप अपने परिजनों, दोस्तों, शुभचिंतकों आदि को बधाई और शुभकामनाएं दें, ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आएं. शिव कृपा से उनके भी कार्य सफल हों.

महाशिवरात्रि 2024 की बधाई और शुभकामना संदेश

1. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
आपके परिवार को महाशिवरात्रि 2024 की बहुत-बहुत बधाई!

2. नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: शिवलिंग पर कैसे अर्पित करें बेलपत्र? कहीं आप भी गलत ढंग से तो नहीं चढ़ाते? जानें सही विधि

3. इस महाशिवरात्रि आप और आपके पूरे परिवार पर भगवान शिव की कृपा बरसे.
दुख, रोग और दोष का नाश हो.
सुख और समृद्धि बढ़े, संतान का सुख हो.
महाशिवरात्रि 2024 की बहुत-बहुत बधाई!

4. अकाल मृत्यु वो मरे, जो काम करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का.
इस महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

5. आप पर बनी रहे शिव की छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
हर हर महादेव, हर हर महादेव.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर क्या हैं पूजन के शुभ समय और योग? जान लें रात्रि 4 प्रहर के शिव पूजा मुहूर्त

6. शिव में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास,
आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार,
महाकाल से ही होती है, मेरे अच्छे दिन की शुरुआत,
जय शिव शंभू, जय जय महादेव.
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!

7. महाशिवरात्रि पर भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर, न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे आनंद और सुख.
महाशिवरात्रि 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

8. सारा जगत है मेरे शिव की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भोले बाबा के चरण में.
हे महाकाल! बना लो हमें अपने चरणों की धूल,
इस महाशिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं!

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri, Shivratri

[ad_2]

Source link