हाइलाइट्स
फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि: आज, 01:19 एएम से रात 09:57 पीएम तक.
महाशिवरात्रि तिथि: आज, 09:57 पीएम से कल शाम 06:17 पीएम तक.
आज शाम को 06:25 पीएम से शिव पूजा का मुहूर्त बहुत बढ़िया है.
आज 8 मार्च का दिन बेहद खास है क्योंकि भगवान शिव की पूजा का सबसे उत्तम पर्व महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत साथ ही है. ऐसे में शिव भक्तों के मन में एक संशय है कि महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा साथ में कर लें या फिर अलग-अलग करना होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रदोष व्रत की पूजा हमेशा सूर्यास्त के बाद ही होती है. यदि आपके भी मन में ऐसा सवाल है तो इस बारे में जानते हैं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से.
प्रदोष और महाशिवरात्रि की पूजा का दिन में मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी का कहना है कि जब कोई बड़ा व्रत होता है और उसके साथ दूसरे व्रत होते हैं तो जो सर्वोत्तम है, उसका प्रभाव अधिक माना जाता है. वैसे महाशिवरात्रि और प्रदोष दोनों ही व्रत भगवान शिव के ही हैं.
ऐसे में जो लोग दोनों व्रतों का पुण्य लाभ पाना चाहते हैं और ज्यादा नियम कायदों में बंधना नहीं चाहते तो वे लोग आज के अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:08 पीएम से 12:56 पीएम के बीच कर लें. इसके अलावा आप चाहें तो आप विजय मुहूर्त में दोपहर 02:30 पीएम से 03:17 पीएम तक है.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर 5 राशिवालों का चमकेगा भाग्य, अच्छी संपत्ति, नई नौकरी, मजबूत आर्थिक स्थिति का मिलेगा लाभ
प्रदोष और महाशिवरात्रि पूजा का शाम का मुहूर्त
जो लोग विधि विधान से प्रदोष और महाशिवरात्रि व्रत की पूजा करना चाहते हैं. वे लोग आज शाम को भगवान शिव की पूजा करें, इससे आपको दोनों व्रतों के पुण्य का लाभ मिल जाएगा. प्रदोष व्रत की पूजा का मुहूर्त शाम 06:25 पीएम से लेकर रात 08:52 पीएम तक है. वहीं, महाशिवरात्रि की रात्रि के प्रथम प्रहर की पूजा का मुहूर्त 06:25 पीएम से 09:28 पीएम तक है.
शाम को 06:25 पीएम से शिव पूजा का मुहूर्त बहुत बढ़िया है, इसमें आप एक साथ ही प्रदोष और महाशिवरात्रि व्रत की पूजा कर सकते हैं. आपको अलग-अलग पूजा नहीं करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: आज महाशिवरात्रि के दिन कैसे करें पूजा? नोट करें पूजन सामग्री, मुहूर्त, मंत्र, व्रत और पूजा विधि
प्रदोष और महाशिवरात्रि का महत्व
प्रदोष व्रत करने से सभी दोष मिट जाते हैं. वैसे भी आज शुक्र प्रदोष व्रत है, इसका व्रत और पूजा करने से सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है. धन और यश बढ़ता है. वहीं महाशिवरात्रि का व्रत शिव भक्तों के सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला है. शिव की कृपा से दुख, पाप, दोष सब दूर हो जाते हैं.
प्रदोष और महाशिवराात्रि की तिथियां
फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तिथि: आज, 01:19 एएम से रात 09:57 पीएम तक
महाशिवरात्रि तिथि: आज, 09:57 पीएम से कल शाम 06:17 पीएम तक
.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri, Shivratri
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 08:42 IST