हाइलाइट्स
रेगुलर एक्सरसाइज आपके हाथों के फैट को तेजी से कम कर सकता है.
आप घर पर रहकर भी हाथों को टोन्ड और खूबसूरत बना सकती हैं.
Exercise for Arm: उम्र बढ़ने के साथ शरीर पर चर्बी जमना महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या होती है. बढ़ते वजन के कारण वे अपने पसंदीदा कपड़े नहीं पहन पातीं और जल्दी थकान भी महसूस करने लगती हैं. खासतौर पर महिलाओं के लिए अपने हाथ के लटकते फैट को कम करना सबसे बड़ा काम लगता है. कई महिलाओं के पास जिम जाने का वक्त नहीं होता है और ना ही घर में किसी तरह का एक्सरसाइज मशीन ही होता है. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं, आप घर पर कुछ सिंपल एक्सरसाइज की मदद से अपने हाथों को टोन्ड और फिट बना सकती हैं.
पहली एक्सरसाइज – सबसे पहले आप सीधा खड़े हो जाएं और अपने दोनों हाथों को बॉडी से करीब एक बित्ते की दूरी पर हटाकर रखें. अब हाथों को एक साथ ऊपर ले जाएं और ताली बजाकर दोबारा पहले पोजीशन में आ जाएं. ऐसा एक मिनट तक करें.
इसे भी पढ़ें : Yoga Session: कमर को बनाना है पतला तो करें चक्की चालनासन, फिट रहने के लिए रोज करें अभ्यास, जानें सही तरीका
दूसरी एक्सरसाइज – दोनों हाथों की कोहनियों को 90 डिग्री पर फोल्ड करें. अब मुट्ठी बांधकर हाथों को एक बार सामने लाएं और एक दूसरे से सटाएं और फिर पहले पोजीशन में आ जाएं. ऐसा आप लगातार एक मिनट तक करें फिर रिलैक्स करें.
तीसरी एक्सरसाइज – अब दोनों हाथों को सीधा करें और उंगलियों को सीधा करते हुए पीछे नीचे की तरफ सीधा करें. अब तीन बार दोनों हाथों को फोल्ड करते हुए आगे सीने के पास आगे पीछे करें और फिर चार बोलते हुए नीचे पीछे की तरफ झटककर ले जाएं. ऐसा एक मिनट तक करें.
चौथी एक्सरसाइज – अब दोनों हाथों को दोनों तरफ पंख की तरह सीधा कर लें और एक बार उठाएं और एक बार थोड़ा नीचे की तरफ बेन्ड करें. ऐसा आप 1 मिनट तक करें.
पांचवीं एक्सरसाइज – अब दोनों हाथों को कोहनियों से बेन्ड करें और आकाश की तरफ प्वांइट करें. अब हाथ को एक मिनट तक ऊपर नीचे करें. हफ्तेभर में आपके हाथ टोन्ड होने शुरू हो जाएंगे. धीरे धीरे आप अपनी क्षमता के अनुसार व्यायाम के समय को बढ़ाकर 3 से 4 मिनट तक ले जाएं. आप चाहें तो दोनों हाथों में पानी के बोतलों को लेकर भी ऐसा कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : थुलथुली चर्बी से भर गई है बॉडी? फैट घटाने के लिए करें 5 योगासन, सभी पूछेंगे फिटनेस का राज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fitness, Lifestyle, Women
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 08:08 IST