[ad_1]
हाइलाइट्स
महिलाएं प्लास्टिक की बोतल में पानी पीएं तो उन्हें टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम बढ़ जाता है.
फटालेट्स केमिकल का एक समूह है जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक में किया जाता है.
Plastics Linked to Diabetes in Female: डायबिटीज की बीमारी आज पूरे भारत में तेजी से अपना पैर पसारती जा रही है. वर्तमान में करीब 8 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और 2045 तक 13 करोड़ लोगों के डायबेटिक होने की आशंका जताई गई है. हम सब जानते हैं कि गलत लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट के कारण टाइप 2 डायबिटीज की बीमारी होती है लेकिन अब एक नई रिसर्च में कहा गया है कि प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक केमिकल्स के कारण महिलाओं में डायबिटीज का जोखिम बढ़ जाता है. प्लास्टिक का इस्तेमाल तो जीवन में रच बस गया है. हर कोई प्लास्टिक की बोतल में पानी पीते हैं लेकिन रिसर्च का दावा है कि अगर महिलाएं प्लास्टिक की बोतल में पानी पीएं तो उन्हें टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम बढ़ जाता है.
अध्ययन के मुताबिक प्लास्टिक में मौजूद फटालेट्स (phthalates) केमिकल के संपर्क में जब महिलाएं आती हैं तो उनमें टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. फटालेट्स केमिकल्स का एक समूह है जो प्लास्टिक में पाया जाता है. यह एक खतरनाक रसायन है.
फटालेट्स केमिकल है विलेन
ग्लोबल डायबेटिक कम्युनिटी की वेबसाइट के मुताबिक शोधकर्ताओं की टीम ने कहा है कि महिलाओं को फटालेट्स बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. फटालेट्स प्लास्टिक में मौजूद होता है. अध्ययन के मुताबिक फटालेट्स इंडोक्राइन डिसरप्टिंग केमिकल यानी इंडोक्राइन ग्लैंड से निकलने वाले हार्मोन में बाधा पहुंचाने वाला केमिकल होता है. अध्ययन में कई देशों के 1300 महिलाओं पर प्रयोग किया गया. इनकी सेहत की 6 साल तक पड़ताल की गई. शोधकर्ताओं ने पाया कि फटालेट्स केमिकल के संपर्क में आने के कारण 30 से 63 प्रतिशत महिलाओं में डायबिटीज का जोखिम बढ़ जाता है. हालांकि हैरानी की बात यह थी कि फटालेट्स के संपर्क में आने से अश्वेत और एशियाई महिलाओं पर इसका असर नहीं देखा गया.
क्या होता है फटालेट्स
फटालेट्स केमिकल का एक समूह है जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक में किया जाता है. दरअसल, प्लास्टिक को मजबूत बनाने के लिए फटालेट्स केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. फटालेट्स का इस्तेमाल पैकेज्ड फूड, ड्रिंक, ब्यूटी प्रोडक्ट और खिलौनों में किया जाता है. प्रमुख शोधकर्ता सुंग क्यून पार्क ने बताया कि हमारे अध्ययन में पाया गया है कि फटालेट्स महिलाओं में डायबिटीज के जोखिम को बढ़ा देता है, खासकर के श्वेत महिलाओं में. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को रोजाना के जीवन में फटालेट्स के संपर्क में आना पड़ता है लेकिन यह महिलाओं में मेटाबोलिक बीमारियों को बढ़ा देता है. यह केमिकल ऑवरऑल इंसान की हेल्थ को प्रभावित करता है. इसलिए हमें फटालेट्स के प्रयोग को सीमित करने पर विचार करने की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 15:12 IST
[ad_2]
Source link