Hapipola ने खासतौर से महिलाओं के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग वाली Floral Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच में 1.32 इंच एमोलेड डिस्प्ले है, साथ ही महिलाओं के कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। चेन्नई बेस्ड इस कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टवॉच महिलाओं के पीरियड्स और वेल बीइंग ट्रैकिंग जैसे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन राउंड फेस है। साथ ही यह स्मार्टवॉच बिना सिम के भी एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस से JYouPro ऐप द्वारा कनेक्ट हो सकती है। आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें-धूम मचाने आ रहा है Tecno का बाहुबली फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 13GB रैम
पेडोमीटर, डिस्टेंस ट्रैकर जैसे फीचर से लैस है यह स्मार्टवॉच
यह फ्लोरल स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। वहीं इसमें 100 से ज्यादा वाच फेस और 10 स्पोर्ट्स मोड्स हैं। स्मार्टवॉच में कॉलर आईडी, कॉल्स के लिए रिजेक्ट बटन, म्यूजिक को कंट्रोल करने के लिए रिमोट कैमरा शटर और अलार्म क्लॉक भी है। दूसरी ओर इस फ्लोरल स्मार्टवॉच में पेडोमीटर, डिस्टेंस ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और कैलोरी काउंटर का भी फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा इस फ्लोरले स्मार्टवॉच में 4 दिन की बैटरी लाइफ, IP68 वॉटर रेसिस्टेंस और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है।
तीन कलर ऑप्शन में मिल रहा यह स्मार्टवॉच
कंपनी के अनुसार ये फ्लोरल स्मार्टवॉच महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। भारत में यह फ्लोरल स्मार्टवॉच अभी ब्लैक, ग्रे और पेस्टल पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फ्लोरल स्मार्टवॉच आपको प्रेगनेंसी और ओव्यूलेशन पीरियड ट्रैकिंग फीचर भी प्रोवाइड करती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन (Spo2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से भी लैस है। इस फ्लोरल स्मार्टवॉच की ओरिजिनल कीमत 9,999 रुपये है जबकि भारत में यह 3,999 रुपये में मिल रही है। आप इस स्मार्टवॉच को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे बड़े ऑनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर जाकर खरीद सकते हैं।