हाइलाइट्स
हीरे का सपना देखना शुभ माना जाता है.
सपने में चिड़िया देखना भी शुभता लाता है.
Dreaming Diamond or Diamond Jewellery : सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सपनों का संबंध इंसान के जीवन से भी जोड़ा जाता है. जिसके अनुसार सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं. कुछ सपने शुभ फल प्रदान करते हैं तो कुछ अशुभ. सपनों में महिलाओं के विभिन्न अवस्थाओं में दिखने के भी कई फल मिलते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य विनोद सोनी पोद्दार बता रहे हैं 5 तरह के सपनों के बारे में. आइए जानते हैं विस्तार से.
5 तरह के सपने, जो देते हैं कई संकेत
1- सपने में हीरा या हीरे की ज्वेलरी देखना
सपने में यदि कोई युवती हीरा या हीरे से जड़े आभूषण देखती है, तो इसका अर्थ है उसका विवाह किसी उच्च पदाधिकारी अथवा किसी धनी व्यापारी से हो सकता है.
यह भी पढ़ें – सपने में कार चलाते देखना बड़ा संकेत, भाग्य से जुड़ा है यह स्वप्न, इस तरह करेगा जीवन को प्रभावित
2- सपने में चिड़िया देखना
जो युवती सपने में कोई सुंदर चिड़िया देखती है, तो इसका मतलब है कि उसके प्रणय संबंध को विवाह में बदलने में अधिक समय नहीं लगता और उसका बनने वाला जीवनसाथी शीघ्र ही धनी हो सकता है.
3- सपने में बिस्तर बिछाते देखना
जब कोई युवती सपने में किसी पलंग पर अपने आपको बिस्तर बिछाते देखती है, तो शीघ्र ही किसी प्रेमी की प्राप्ति होती है या उसका विवाह हो सकता है.
4- सपने में शिल्पकार देखना
यदि कोई कुंवारी कन्या सपने में किसी शिल्पकार को अपना काम करते हुए देखती है, तो इसका मतलब है, उसे उसका मनचाहा वर तो मिलेगा, लेकिन उसके मिलने में देरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें – रात में गूंथा आटा रखना क्यों माना जाता है अशुभ? कैसे करता है आपके जीवन को प्रभावित, क्या हैं मान्यताएं
5- सपने में परी देखना
यदि किसी व्यक्ति को सपने में परी दिखाई दे, तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है. यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी प्रेमिका के साथ यात्रा करता है तो उसका दांपत्य जीवन अत्यंत सुखद व्यतीत होता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 14:20 IST