[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की अनुशासनात्मक समिति ने महिला विश्व कप में स्पेन की जीत के बाद खिलाड़ी जेनी हर्मोसो का सिर पकड़कर उनके होंठों पर चुंबन करने के बाद हुए हंगामे के बीच शनिवार को स्पेन फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) के अध्यक्ष लुइस रुबियालेस को 90 दिनों के लिये अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। फीफा ने जारी एक बयान में कहा, ‘फीफा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने हॉर्जे इवान पलासियो ने लुइस रुबियालेस को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल से संबंधित सभी गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।’
नीरज चोपड़ा के साथ कोई राइवलरी नहीं: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम
उल्लेखनीय है कि रुबियालेस शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया। जब हर्मोसो ने कहा कि उन्होंने चुंबन के लिये सहमति नहीं दी थी तो आरएफईएफ ने उनके बचाव के लिये कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।
अनुशासनात्मक समिति ने रुबियालेस और आरएफईएफ के अधिकारियों को हर्मोसो या उसके आसपास के लोगों से संपर्क नहीं करने का आदेश भी दिया।
नीरज चोपड़ा के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट
बयान में कहा गया, ‘लुइस रुबियालेस, आरएफईएफ और (यूरोपीय फुटबॉल निकाय) यूईएफए को फीफा अनुशासन समिति के अध्यक्ष द्वारा अपनाए गये निर्णय के उचित अनुपालन की सूचना दी गयी है।’
स्पेन महिला टीम के विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद रुबियालेस ने हर्मोसो को पकड़कर उनके होंठो पर चुंबन किया था। वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेनिश टीम के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने हर्मोसो के समर्थन में कहा था कि रुबियालेस के महासंघ के प्रमुख बने रहने तक वे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेंगे।
[ad_2]
Source link