Home Health महिला-पुरुष के हिसाब से खून में कितना होना चाहिए RBC और हीमोग्लोबिन, देखें इसका सही चार्ट, जीवन भर आएगा काम

महिला-पुरुष के हिसाब से खून में कितना होना चाहिए RBC और हीमोग्लोबिन, देखें इसका सही चार्ट, जीवन भर आएगा काम

0
महिला-पुरुष के हिसाब से खून में कितना होना चाहिए RBC और हीमोग्लोबिन, देखें इसका सही चार्ट, जीवन भर आएगा काम

[ad_1]

हाइलाइट्स

खून के माध्यम से ही पूरे शरीर के अंग-अंग में पोषक तत्व, हार्मोन आदि पहुंचता रहता है
आरबीसी शरीर में पीएच को बैलेंस करने में अपना योगदान देता है.

Normal Range of RBC and Haemoglobin: खून हमारे जीवन का आधार है. शरीर के एक-एक अंग में खून का पहुंचना जरूरी है. यह मानव जीवन के संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है. खून पूरे शरीर का परिवहन तंत्र है. खून के माध्यम से ही पूरे शरीर के अंग-अंग में पोषक तत्व, हार्मोन, गैस आदि पहुंचता रहता है और वेस्ट मैटेरियल को शरीर से बाहर निकालता रहता है. ब्लड शरीर में पीएच और तापमान को नियंत्रित करता है. हमेशा शरीर के अंदर के तापमान को स्थिर रखता है. ब्लड चार चीजों से बना होता है. ब्लड प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, व्हाइट ब्लड सेल्स (WBC)और रेड ब्लड सेल्स यान लाल रक्त कोशिकाएं (RBC).एक वयस्क इंसान के शरीर में 4 से 5 लीटर खून होना चाहिए.

खून में आरबीसी का बेहद महत्वपूर्ण काम है. लाल रक्त कोशिकाओं में ही हीमोग्लोबिन पाया जाता जिसमें आयरन होता है. यही ऑक्सीजन को पकड़ कर शरीर के अंग-अंग में पहुंचाता है. इसलिए आरबीसी का इतना ज्यादा महत्व है. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि यदि खून में आरबीसी की कमी हुई तो शरीर के अंगों में ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत होगी और बिना ऑक्सीजन जीवन की कल्पना करना भी बेकार है.

यह भी पढ़ें-गलत भी हो सकती है फास्टिंग शुगर की रिपोर्ट, मैक्स अस्पताल के डॉक्टर से जानें कैसे कराएं सही जांच, ये रहा तरीका

आरबीसी का क्या है काम
एक सिंगल आरबीसी की आयु 120 दिनों की होती है और इतने दिनों में इसका बहुत महत्वपूर्ण काम होता है. यह फेफड़े से ऑक्सीजन को पकड़कर परिसंचरण तंत्र में डाल देता है जहां से हार्ट में शुद्ध होकर शरीर के अंग-अंग में पहुंचा दिया जाता है. इसका दूसरा महत्वपूर्ण काम यह है कि शरीर की कोशिकाएं जब ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर कार्बन डाइऑक्साइड बनाती है तो यह पेरिफेरल टिशू में जमा हो जाती है. यहां से आरबीसी कार्बन डाइऑक्साइड को ढोकर फेफड़े में पहुंचा देती है जिसके बाद यह शरीर से बाहर निकल जाता है. आरबीसी शरीर में पीएच को बैलेंस करने में अपना योगदान देता है.

महिला पुरुष के हिसाब से कितना होना चाहिए RBC और हीमोग्लोबिन

मायो क्लिनिक के मुताबिक महिला और पुरुषों में आरबीसी और हीमोग्लोबिन की मात्रा अलग-अलग होती है.

  •                                पुरुष                             महिला
  • RBC                       4.35-5.36                    3.92-5.13
  • हीमोग्लोबिन           13.2-16.                      6 11.6-15
  • आरबीसी 4.35 का मतलब है कि एक लीटर खून में 4.35 ट्रिलियन आरबीसी जबकि हीमोग्लोबिन में 13.2 का मतलब है कि 13.2 ग्राम प्रति डेसीलीटर.

आरबीसी की कमी से बीमारी
जब शरीर में आरबीसी की कमी हो जाए तो ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न अंगों तक नहीं पहुंचता है. इसका मतलब है कि उस अंग पर असर पड़ना तय है. आरबीसी की कमी से एनीमिया की बीमारी होती है. लेकिन इसके अलावा भी कई बीमारियां होती है. सिकल सेल एनीमिया, थैलीसीमिया, हहेमोलाइटिक डिजीज, हेमोक्रोमोटोसिस आदि बीमारियां भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-लिवर के कोने-कोने से छुपी गंदगी को निकाल देंगे ये 5 फूड, जिंदगीभर के लिए हो जाएंगे बीमारियों से दूर, आज से ही आजमाइए 

इसे भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल को जड़ से खत्म करता है यह पत्ता, शुगर भी हो जाएगा कंट्रोल; जानें अनजाने फायदे

Tags: Blood, Health, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link