Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमहीनों से बंद कूलर की मिनटों में ऐसे करें सफाई, सर्विसिंग की...

महीनों से बंद कूलर की मिनटों में ऐसे करें सफाई, सर्विसिंग की नहीं पड़ेगा जरूरत, AC जैसा करेगा ठंडा


हाइलाइट्स

कूलर को आप घर पर भी आसानी से क्‍लीन कर सकते हैं.
आप नींबू और बेकिंग सोडा के सॉल्‍यूशन का इस्‍तेमाल करें.

How To Clean Cooler: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. आजकल घरों में पंखे चलने शुरू हो चुके हैं. गर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और लोग इसकी तैयारियों में अपने अपने घरों पर रखें कूलर को साफ सुथरा बनाने की सोच रहे हैं. इसके लिए कई लोग हजारों रुपये खर्च कर कूलर की सर्विसिंग करा रहे हैं और कुछ लोग खुद ही इन्‍हें साफ करने का प्‍लान बना रहे हैं. अगर आप घर में पड़े पुराने कूलर को खुद साफ करने की सोच रहे हैं तो हम इसका सिंपल तरीका बता सकते हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि आप अधिक मेहनत किए बिना, किस तरह अपने कूलर को नया सा चमका सकते हैं.

नींबू और सिरके का इस्‍तेमाल- कूलर के वॉटर टैंक पड़े पड़े बैक्टीरिया और कीडे मकोड़ों का घर बन जाते हैं. इन्‍हें अगर आप बिना साफ किए इस्‍तेमाल करें तो बीमारियां फैल सकती हैं. इसलिए आप इन्‍हें अच्‍छी तरह से साफ करने और बैक्‍टीरिया फ्री बनाने के लिए नींबू और सिरके का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पहले पानी से टैंक को धो लें और ब्रश से रगड़ने के बाद इसमें 4 से 5 नींबू और आधा कप सिरका डालकर छोड़ दें. एक घंटे के बाद इसे साफ कर लें.

कूलर की बॉडी ऐसे करें साफ- कूलर की बॉडी पर अगर जंग लग गए हैं तो आप इन्‍हें ब्रश और पानी से रगड़कर धो लें, फिर इस पर बेकिंग सोडा और डिटर्जेट का पेस्‍ट बनाकर लगाएं. आधे घंटे बाद ये जंग लूज़ हो जाएंगे और इन्‍हें ब्रश की मदद से आप रगड़कर साफ कर सकते हैं. इस तरह ये आसानी से साफ हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: इंडक्शन चूल्‍हा पर बनाते हैं खाना तो इन 4 बातों का रखें खास ध्यान, बार बार नहीं होंगे खराब

ब्‍लेड की सफाई- ब्‍लेड पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप पहले इसे गीले कपड़े से पोछ लें और फिर नींबू के रस और सिरके को मिलाकर ब्‍लेड पर लगा दें. फिर इसे स्‍क्रब करें. जमी गंदगी साफ हो जाएगी. आप इसमें माइल्ड डिटर्जेंट भी मिला सकते हैं और ब्‍लेड को साफ कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: लकड़ी के बर्तनों को साफ करने का जान लें सही तरीका, सालों साल रहेंगे नए जैसे

फिल्‍टर की सफाई- अगर फिल्‍टर गल चुका है तो इसे बदलना जरूरी है. लेकिन अगर यह सही हाल में है तो इसे धूप में अच्‍छी तरह सुखाकर झाड़ लें. आप वैक्‍यूम क्‍लीनर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप रनिंग वॉटर में भी इसे धोकर सुखा सकते हैं. कूलर से हवा ठंडी आने लगेगी और ये नया जैसा चमक जाएगा.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments