Monday, March 31, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsमांग बढ़ी तो दीये बनाने लगे BEd व CTET पास, BPSC TRE...

मांग बढ़ी तो दीये बनाने लगे BEd व CTET पास, BPSC TRE की कर रहे हैं तैयारी


ऐप पर पढ़ें

बिहार के भागलपुर में पीरपैंती के बारा पंचायत के बदलूगंज के मजदूर श्रीकांत पंडित के पुत्र रविनंदन पंडित भी दीपावली को लेकर खुद से चाक चलाकर मिट्टी के दीया और ढिबरी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में मांग अधिक देख मैंने भी दीया और ढिबरी बनाना शुरू किया है। उसने बताया कि उसने बीएड, पीजी राजनीति शास्त्रत्त् और टेट व सीटेट भी क्वालीफाई किया हुआ है। अभी बीपीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं। ट्यूशन पढ़ाकर खर्च चलाता है।

वहीं मिट्टी के दीये की बढ़ी मांग से कारीगरों में खुशी है। बारा पंचायत के बदलूगंज में मिट्टी का दीया बनाने में जुटे कारीगर रंजित पंडित, ब्रह्मदेव पंडित, विनय पंडित, विजय पंडित, अनिल पंडित, ऋषि पंडित, राम स्वरूप पंडित आदि ने बताया कि खर्च और मेहनत के हिसाब से कुछ नहीं बचता है, लेकिन संतोष इस बात का है कि इस बार डिमांड अधिक है। उन्होंने बताया कि एक टेलर लाल मिट्टी, 6 हजार गोयठा और 10 से 12 क्विंटल कोयला और दो हजार गभोरी लगता है। तब 20 हजार दीया और ढिबरी बनता है। इसके लिए दो महीने तक दिन-रात मेहनत करना पड़ता है। जबकि दीया 100 रुपया सैकड़ा और ढिबरी 200 रुपया सैकड़ा बिकता है। 

जबकि बिहार सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलती है। यदि इलेक्ट्रिक चाक मिल जाय तो कुछ आसानी होगी। लोगों ने बताया कि कुछ खास नहीं बचता परंतु अधिक बिक्री होने से खुशी इतनी मिलती है कि हम सारे गम भूल जाते हैं।

– दीपावली पर मिट्टी के दीये की बढ़ी मांग से स्थानीय कारीगरों में खुशी

– चायनीज दीयों की तुलना में इस बार देसी दीये की अधिक हो रही है मांग

BPSC TRE 2 : इन अभ्यर्थियों को भी आयु में 10 वर्ष छूट, डालना होगा CTET व STET का ये वाला नंबर

दीपावली पर बाजार तरह-तरह के दीयों से सज चुका है। देसी से लेकर रंग-बिरंगे चायनीज दीये बाजार में मिल रहे हैं। लेकिन बाजार में चायनीज दीयों से अधिक देसी दीयों की मांग है। बाजार में दीयों की मांग देख बीएड और पीजी की पढ़ाई पूरी कर चुका छात्र भी चाक पर दिये गढ़ने के काम में जुट गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments