Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNationalमां-बेटी कर रही थी 'काला धंधा', युवाओं पर रहती थी नजर, पुलिस...

मां-बेटी कर रही थी ‘काला धंधा’, युवाओं पर रहती थी नजर, पुलिस रेड में सामने आया मामला, गिरफ्तार


हाइलाइट्स

मां-बेटी रांची में कर रही थी नशे का कारोबार.
पुलिस की छापेमारी में सामने आया मामला.

रांची. रांची के पंडरा ओपी इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती और एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 70 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. नशे की पुड़िया की सप्लाई करने वाली दोनों आरोपी रिश्ते में मां-बेटी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एनी बारला और उसकी बेटी अन्नू पूर्ति शामिल है.

गिरफ्तार दोनों आरोपी मूल रूप से खूंटी के कर्रा इलाके की रहनेवाली है. हालांकि, वर्तमान मे दोनों किराये के मकान मे रांची के पंडरा इलाके स्थित सुभाष नगर बड़का टोली में रह रही थी और यहीं से ये नशे का काला कारोबार किया करती थी. दरअसल, पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मामले मे पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस को आता देख महिलाएं भागने लगीं जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में इन्होंने बताया कि नशे की इन पुड़िया को उन्हें निखिल नाम का युवक मुहैया कराता था जो अरगोड़ा थाना क्षेत्र मे रहा करता है. लेकिन, अब तक इस मामले का सप्लायर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. वहीं जानकारी के अनुसार, दोनों मां बेटी नशे की आदि है और जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. उस वक्त भी वो नशे में ही थी.

आपके शहर से (रांची)

मामले की जानकारी देते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि नशे के काले कारोबार की जानकारी जब भी पुलिस को मिलती है, पुलिस उसपर सख्ती से कार्रवाई करती है. चाहे महिला हो या पुरुष कानून के दायरे मे सभी आते हैं. बहरहाल, बता दें कि रांची मे इनदिनों नशे की जद में युवा आकर आपराधिक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

Tags: Drug peddler, Drug racket, Jharkhand news, Ranchi news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments