Happy Diwali 2023 Wishes Quotes Images: 12 नवंबर को देश भर में रोशनी का त्योहार दिवाली सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन चारों तरफ धूमधाम, हर्षोल्लास का माहौल छाया रहता है. सभी के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है. कई दिनों पहले से ही लोग अपने घरों को सजाने-संवारने, साफ-सफाई, पूजा की तैयारियों में जुट जाते हैं. खूब शॉपिंग करते हैं. बता दें कि हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के घर जाकर तोहफे, मिठाइयां देकर दीपावली की ढेरों बधाइयां भी देते हैं. आप भी दिवाली पर अपने रिलेटिव्स, फ्रेंड्स और दूर रह रहे फैमिली मेंबर्स को दिवाली की शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ चुनिंदा मैसेजेज पर नजर डालें.
01
रोशनी का ये त्योहार आपके घर लाए ढेरों खुशियांआप और आपका परिवार सदा मुस्कुराता रहेना हो कभी धन-दौलत की कमी.आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
02

रंगोली बनाकर, दीये जला कर, मिठाई खाकरआज खुशियां सभी को मनानी हैंहमारा ये संदेश पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी.हैप्पी दीपावली!
03

दीप जगमगाते रहेंसबके घर झिलमिलाते रहेंहर कोई अपनों के साथ होबस, यही दुआ है कि सबयूं ही मुस्कुराते रहें.दिवाली त्योहार की ढेरों बधाई!
04

दिवाली का है ये पावन त्योहारजीवन में लाए खुशियां अपारमां लक्ष्मी विराजे आपके द्वारशुभकामनाएं हमारी करें आप स्वीकार.दिवाली की हार्दिक बधाई!
05

दीपक की रोशनी सेसब अंधेरा दूर हो जाएहमारी यही दुआ है किआप जो भी चाहेंवो सब खुशी मिल जाए.Happy Diwali 2023
06

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वारआपका घर द्वार सोने-चांदी से भर जाएजिंदगी में आए खुशियां अपारदिवाली की शुभकामनाहमारी तरफ से करें स्वीकार.दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
07

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा सेआपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो.दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
अगली गैलरी