Home Business माइलेज के मामले में ‘बेजोड़’ हैं ये एसयूवी कारें, 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेंगी 28KM

माइलेज के मामले में ‘बेजोड़’ हैं ये एसयूवी कारें, 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेंगी 28KM

0
माइलेज के मामले में ‘बेजोड़’ हैं ये एसयूवी कारें, 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेंगी 28KM

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत में एसयूवी कारें काफी पसंद की जाती हैं.
इनकी सेल में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
कई एसयूवी शानदार माइलेज भी देती हैं.

नई दिल्ली. भारत एक प्राइस सेंसिटिव ऑटोमोबाइल मार्केट है. हालांकि, बीते कुछ समय में लोगों का रुझान प्रीमियम कारों की ओर भी बढ़ा है. यहां ग्राहक कार कोई भी खरीद रहे हों पर भारतीय ग्राहकों को माइलेज की चिंता सबसे ज्यादा रहती है. भारत में लोग एसयूवी खरीदना काफी पसंद हैं, लेकिन वह भी अच्छे माइलेज की तलाश करते हैं.

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
यह मौजूदा समय में देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को दो इंजन ऑप्शन एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (102 PS), और एक 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन (116 PS) के साथ खरीदा जा सकता है. खास बात है कि इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाला इंजन 1 लीटर में 28Kmpl तक माइलेज देता है.

यह भी पढ़ें : कार की बिक्री में इस कंपनी ने गाड़ दिए झंडे, कौन सी कंपनी रह गई पीछे? देखें यहां

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
इंजन और प्लेटफॉर्म के मामले में टोयोटा हाईराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा एक जैसी गाड़ियां हैं और यही वजह है कि इनका माइलेज भी बराबर है. ग्रैंड विटारा की तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर भी करीब 28kmpl का माइलेज ऑफर करती है जो मौजूदा समय में मार्केट में सबसे ज्यादा है.

3. किआ सॉनेट
यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इस एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलते हैं. खास बात है कि इसका डीजल इंजन करीब 24.1 kmpl का माइलेज देने का दावा करता है जो कि सेगमेंट बेस्ट आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें : मारुति की इलेक्ट्रिक कार मचाएगी मार्केट में धमाल, धांसू फीचर्स से होगी लैस

4. टाटा नेक्सॉन 
टाटा नेक्सॉन इंडिया की बेस्टसेलिंग एसयूवी में शुमार की जाती है. यह कार भी माइलेज के मामले में पीछे नहीं है. नेक्सॉन में आपको दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. नेक्सॉन का डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.5 kmpl तक का शानदार माइलेज ऑफर करता है और यह डीजल इंजन 110 पीएस और 260 एनएम जेनरेट करने में सक्षम है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors

[ad_2]

Source link