Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeBusinessमाइ्क्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला से मिले भारत के राजदूत संधू

माइ्क्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला से मिले भारत के राजदूत संधू


वाशिंगटन, छह दिसंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने सोमवार को सिएटल में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के भारत में शिक्षा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और उद्यमिता के क्षेत्रों में कामकाज पर विचार-विमर्श किया गया।

अक्टूबर में नडेला (55) को सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. टी वी नागेंद्र प्रसाद ने प्रतिष्ठित पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया था।

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय में नडेला के साथ बैठक के बाद संधू ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में माइक्रोसॉफ्ट के कौशल, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और उद्यमिता के क्षेत्रों में कार्यों पर चर्चा हुई।’’

माइक्रोसॉफ्ट महामारी पर वैश्विक कार्यबल की संस्थापक सदस्य है। महामारी के दौरान इसने संकट के समय काफी काम किया है। भारत में कई स्कूलों में वर्चुअल पढ़ाई के लिए माइक्रोसॉफ्ट की टीमों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने निजी के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमबल को कौशल प्रदान करने का काम किया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments