[ad_1]
Rajasthan Mount Abu Travel: इस साल के खत्म होने के अब कुछ ही दिन बचे हैं और लोग तेजी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हैं. कुछ लोग जहां न्यू ईयर का जश्न अपने घर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने परिवार के साथ अपनी मनपसंद जगह पर जा रहे हैं. उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर है और ऐसे में लोग बर्फबारी और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक साथ जश्न की योजना में है. देश के कई ऐसे शहर हैं जहां इस समय तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है और इन जगहों पर सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगर हम राज्य के माउंट आबू शहर की बात करें यहां पहली बार तापमान माइनस के पार पहुंच गया है जिससे शहर में हाड़ कपाने वाली ठंड हो रही है. न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से गाड़ियों के शीशे तक में बर्फ जम गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलने की संभावना जताई है.
Travel Now Pay Later: क्या है ये सुविधा, इससे आपको कैसे होगा फायदा और किन बातों का रखना होगा ध्यान?
आपके शहर से (जयपुर)
माउंट आबू में सर्दी अपने जोरों पर लेकिन अगर सैलानियों की बात करें तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यह जगह लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. मौसम भी लोगों के जज्बे को नहीं रोक सका और साल के कम होते दिन के साथ साथ माउंट आबू में सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. करीब 30 से 40 सैलानी इस समय न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए माउंट आबू पहुंचे हुए हैं.
माउट आबू एक ऐसी जगह जहां तीन हिल स्टेशन गुरु शिखर, नक्की झील और कुमार वाडा मौजूद हैं. तीनों जगहों में इस समय बर्फ की चादर बिछी हुई है क्योंकि यहां का तापमान शून्य के करीब बना हुआ है.
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय हाड़ कपाने वाली सर्दी पड़ रही है लेकिन कई लोग न्यू ईयर के मौके पर बर्फबारी का मजा लेने के लिए माउंट आबू पहुंच रहे हैं. कई सैलानियों का कहना है कि वे न्यू ईयर तक यहीं रहेंगे और बर्फबारी का मजा लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, New year, Rajasthan news, Travel
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 16:48 IST
[ad_2]
Source link