
[ad_1]
हाइलाइट्स
कर्क राशि के लोगों के लिए माघ पूर्णिमा शुभ होगी. उस दिन आपको कोई पुरस्कार या उपहार मिल सकता है.
कन्या राशि: माघ पूर्णिमा के दिन आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. धन लाभ से आपका मन खुश होगा.
कुंभ राशि: कोई नया काम करना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा को करें. सफलता प्राप्त हो सकती है.
इस साल माघ पूर्णिमा का व्रत 23 फरवरी को है और अगले दिन 24 फरवरी को पूर्णिमा का स्नान और दान होगा. पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से युक्त होकर आलोकित होगा. माघ पूर्णिमा कर्क समेत 6 राशि के लोगों के लिए शुभ साबित हो सकती है. इन लोगों के पद, आय, वैवाहिक सुख आदि में बढ़ोत्तरी की संभावना है. इसके साथ ही इनके यश और कीर्ति में भी वृद्धि का योग बना है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन किन 6 राशियों पर क्या शुभ प्रभाव होंगे?
माघ पूर्णिमा 2024: 6 राशियों पर होगा शुभ प्रभाव
कर्क राशि
1. कर्क राशि के लोगों के लिए माघ पूर्णिमा शुभ होगी. उस दिन आपको कोई पुरस्कार या उपहार मिल सकता है.
2. कोई कीमती वस्तु या आर्थिक लाभ होने की भी उम्मीद है.
3. जीवनसाथी का भरपूर प्रेम प्राप्त होगा. वैवाहिक सुख से आनंदित रहेंगे.
4. उस दिन आप परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा पर बन रहे धन प्राप्ति के अद्भुत संयोग, 3 उपाय कर सकते हैं मालामाल, माता लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न
कन्या राशि
1. माघ पूर्णिमा के दिन आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. धन लाभ से आपका मन खुश होगा.
2. इस दिन आपको कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिल सकती है, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.
3. संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी या शुभ समाचार प्राप्त होगा.
4. पूर्णिमा को आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.
तुला राशि
1. जॉब करने वाले लोगों को प्रमोशन की खबर मिल सकती है. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे.
2. एक साथ कई क्षेत्रों में सफलता मिलने से दिन शानदार होगा. मन भी खुश रहेगा.
3. मन का कारक चंद्रमा है. उस दिन आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.
4. जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके रिश्ते की बात पक्की हो सकती है.
मकर राशि
1. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए माघ पूर्णिमा शुभ फलदायी है. व्यापार और काम में विस्तार का योग है.
2. उस दिन आपके धन में वृद्धि होगी. आपको ब्याज और कमिशन से धन लाभ होगा.
3. पूर्णिमा को भोजन का आनंद लेंगे और वाहन का भी सुख प्राप्त होगा.
4. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: मार्च में विवाह के लिए हैं 10 शुभ मुहूर्त, लेकिन 5 दिन ही बज पाएगी शहनाई? जानें क्या है वजह
कुंभ राशि
1. कोई नया काम करना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा को करें. सफलता प्राप्त हो सकती है.
2. कार्यस्थल पर आपको कर्मचारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी.
3. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. उस दिन घर का वातावरण अच्छा रहेगा. सेहत में सुधार होगा. जीवनसाथी का प्यार मिलेगा.
4. आपको अपनी माता जी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
मीन राशि
1. शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे और वे कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे.
2. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में सुख-शांति और आनंद रहेगा.
3. लेखन से जुड़े लोगों के लिए यह दिन काफी अच्छा रहेगा. कोई नया लेखन कर सकते हैं, जिसकी प्रशंसा होगी.
4. करियर में बॉस और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत आपकी ठीक रहेगी.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 08:43 IST
[ad_2]
Source link