Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमाघ पूर्णिमा पर कर्क समेत 2 राशिवालों को होगा विशेष लाभ, नई...

माघ पूर्णिमा पर कर्क समेत 2 राशिवालों को होगा विशेष लाभ, नई प्रॉपर्टी, आर्थिक तरक्की, सफलता, बढ़ेगा यश


हाइलाइट्स

इस दिन आप नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. आप के लिए नए मकान, वाहन का योग बना हुआ है.
आपको ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ हो सकता है. धन लाभ से मन गदगद रहेगा.
आपको अपने मामा के घर से प्रेम मिलेगा. कुछ उपहार भी प्राप्त हो सकते हैं.

इस साल माघ पूर्णिमा कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभ फलदायी साबित हो सकती है. माघ पूर्णिमा व्रत के दिन चंद्रमा शाम 07:25 तक कर्क राशि में होगा और माघ पूर्णिमा स्नान-दान वाले दिन सिंह राशि में होगा. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी सभी कलाओं से पूर्ण होकर प्रभावी होता है. माघ पूर्णिमा व्रत 23 फरवरी और माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि माघ पूर्णिमा से कर्क और सिंह राशिवाले जातकों को क्या-क्या लाभ होने वाला है?

माघ पूर्णिमा 2024: कर्क, सिंह राशिवालों पर शुभ प्रभाव

कर्क राशि
1. आपकी राशिवालों के लिए माघ पूर्णिमा का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी.

2. इस दिन आप नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. आप के लिए नए मकान, वाहन का योग बना हुआ है. आपको संपत्ति लाभ होने वाला है.

3. विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. यह दिन परीक्षा और प्रतियोगिता की दृष्टि से सफलतादायक है. परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मार्च में लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, कहीं होली का रंग न हो जाए फीका, जानें तारीख, समय, सूतक काल

4. आपको अपने मामा के घर से प्रेम मिलेगा. कुछ उपहार भी प्राप्त हो सकते हैं.

5. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत मजबूत होगी. बिजनेस करने वालों को अपने क्षेत्र में मनचाहा लाभ और सफलता मिलेगी.

6. आपको संतान पक्ष से सुख प्राप्त होगा. आप धन खर्च करेंगे, जिससे भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

सिंह राशि
1. आज के दिन आपकी योजनाएं सफल होंगी, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी. आपकी इनकम दोगुनी हो सकती है.

2. माघ पूर्णिमा पर आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास रहेगा और निर्णय दृढ़ रहेगा. इस दिन आपके यश और कीर्ति में भी बढ़ोत्तरी होगी.

ये भी पढ़ें: किस दिन है माघ पूर्णिमा, शुक्रवार या शनिवार को? जानें स्नान मुहूर्त, चंद्रमा पूजा समय, दान की वस्तुएं

3. वैवाहिक लोगों का जीवन सुखमय होगा. इस दिन पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. मन खुश होगा.

4. आपको ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ हो सकता है. धन लाभ से मन गदगद रहेगा.

5. आज आपकी शादी की बात पक्की हो सकती है. होने वाला जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खतरा उतर सकता है.

6. नौकरीपेशा लोगों के सुझाव सराहनीय होंगे. सहकर्मी उसे मानकर काम करेंगे. वहीं व्यापारी वर्ग के लिए माघ पूर्णिमा मुनाफा देने वाली होगी. पार्टनरशिप का बिजनेस उन्नति देगा. आगे बढ़ने का मौका हाथ से निकलने न दें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments