iPhone लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐप्पल अपनी नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 13 और iPhone 14 सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। जी हां, अगर आप भी अपने iPhone खरीदने का सपना सच करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय हो सकता है। चलिए फटाफट जानते हैं iPhone 13 और 14 पर मिल रही इस पैसा वसूल डील के बारे में सबकुछ…
यहां हम आपको iPhone 13 और iPhone 14 के बेस वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं…..
मात्र 21,899 रुपये में iPhone 13
iPhone 13 का बेस वेरिएंट जो की 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर फोन 69,990 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन फोन 11,401 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 58,499 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 35,600 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है और बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। मान लीजिए अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत 21,899 रुपये (₹58,499 – ₹35,600 – ₹1,000) रह जाती है।
इसी तरह iPhone 14 पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है…
मात्र 32,399 रुपये में iPhone 14
iPhone 14 का बेस वेरिएंट जो की 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर फोन 79,990 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन फोन 10,901 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 68,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 35,600 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है और बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। मान लीजिए अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत 32,399 रुपये (₹68,999 – ₹35,600 – ₹1,000) रह जाती है।
(नोट- ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, खरीदारी करने से पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर की सारी डिटेल चेक जरूर कर लें।)
24GB रैम वाला यह OnePlus फोन लॉन्च होते ही मचाएगा धूम, मिलेगी 150W फास्ट चार्जिंग
iPhone 13 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 13 फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सेल मेन लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। फोन वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।
Airtel ग्राहकों की मौज, ₹499 में मिलेगी 100Mbps स्पीड; आ रहा छोटा हॉटस्पॉट डिवाइस
iPhone 14 की खासियत
आईफोन 14 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। फोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और स्पिल और स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं। फोन A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। फोन में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और एक नया 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का लेंस है।
(फोटो क्रेडिट-appleinsider)