Home Tech & Gadget मात्र 4 रुपये रोज में 365 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और 24GB डेटा भी

मात्र 4 रुपये रोज में 365 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और 24GB डेटा भी

0
मात्र 4 रुपये रोज में 365 दिन वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और 24GB डेटा भी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Airtel अपने ग्राहकों को रिचार्ज प्लान और पैक की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है। एयरटेल के पास अलग-अलग प्राइस रेंज में यूजर्स के लिए ट्रूली अनलिमिटेड, डेटा, टॉप-अप और अन्य प्लान्स हैं। चूंकि प्रीपेड प्लान भारत में सबसे अधिक बिकने वाली प्लान्स में से एक हैं, इसलिए ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, ओटीटी समेत अन्य बेनिफिट किफायती कीमत पर प्रदान करते हैं। लेकिन हर यूजर की अलग-अलग जरूरत होती है, किसी तो ज्यादा डेटा चाहिए होता है तो किसी को सिर्फ कॉलिंग। आज हम आपको एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे खासतौर से अनलिमिटेड कॉलिंग चाहने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, हालांकि इसमें कुछ हल्का-फुल्का डेटा भी मिल जाता है। चलिए एयरटेल के अनलिमिटेड वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान पर नजर डालते हैं।

एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस ओनली प्रीपेड प्लान की लिस्ट:

एयरटेल 155 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 155 रुपये का प्रीपेड प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा और 300 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस  प्रदान करता है। इस प्लान के अन्य बेनिफिटों में फ्री हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक शामिल हैं। यह बेसिक प्लान कम डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रदान करता है, जिसका उपयोग ईमेल चेक करने के लिए किया जा सकता है न कि ऑलवेज ऑन डेटा उपयोग के लिए।

गजब का ब्रॉडबैंड: 15 OTT फ्री, अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स; 550+ TV चैनल भी मुफ्त

एयरटेल 179 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 179 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और 300 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रदान करता है। यह प्लान फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स बेनिफिट भी प्रदान करती है।

एयरटेल 455 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल 455 रुपये प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा और 900 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल करता है। इस प्लान के अन्य बेनिफिटों में अपोलो 24/7 बेनिफिट, फास्टैग पर कैशबैक, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून्स शामिल हैं।

अर्जेंट बन गया घूमने का प्लान, तो ऐसे बुक करें Tatkal train tickets, सिंपल स्टेप्स

एयरटेल 1799 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही और एकमात्र ऑप्शन है जो सालाना अनलिमिटेड वॉयस बेनिफिट चाहते हैं। एयरटेल के 1799 रुपये के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा और 3600 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनिफिट मिलता है। इस प्लान के अन्य बेनिफिट्स में अपोलो 24/7 बेनिफिट, फास्टैग पर कैशबैक, फ्री विंक म्यूजिक और फ्री हेलोट्यून्स शामिल हैं। इस प्लान में रोज की लागत लगभग 4 रुपये आएगी।

[ad_2]

Source link