Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetमात्र 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ itel A60, बजट रेंज में फीचर्स...

मात्र 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ itel A60, बजट रेंज में फीचर्स जबरदस्त


नई दिल्ली। itel ने भारत में एक बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। itel A60 बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में एचडी डिस्प्ले के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही तीन कलर्स में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि itel A60 इस प्राइस सेगमेंट में बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ और ड्यूल सिक्योरिटी उपलब्ध कराती है।

itel A60 की कीमत:
जैसा हमने आपको बताया कि यह एक बजट स्मार्टफोन है। इसे आप 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे तीन कलर में खरीदा जा सकेगा जिसमें डॉन ब्लू, वर्ट मेंथ और सैफायर ब्लैक शामिल है।

itel A60 के फीचर्स:
फोन में ड्यूल सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स इनमें से या तो फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल कर पाएंगे या फिर फेस रिक्गनीशन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में 6.6 इंच एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें यूजर्स को अनपैरेल्ड और इमरेंजसी डिस्प्ले एक्सपीरियंस दिया गया है। फोन में सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

फोन में यूनिसॉक SC9832E प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 12 Go एडिशन पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा रहेगा। साथ ही फास्ट और रिस्पॉन्सिव भी रहेगा। इसका यूजर एक्सपीरियंस भी काफी स्मूद होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments