ऐप पर पढ़ें
Jaipur Express Firing: गुजरात से मुंबई आ रही जयपुर एक्सप्रेस पर आज सुबह हुई गोलीबारी में आरपीएफ के एएसआई और तीन यात्रियों की मौत हो गई। मुंबई-जयपुर ट्रेन गोलीबारी में हमलावर आरपीएफ का जवान चेतन कुमार चौधरी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। उससे पूछताछ की जा रही है। इधर, सूत्रों से हमलवार की डिटेल सामने आई है। यह पता लगा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था। यह भी कहा जा रहा है कि कांस्टेबल चेतन को बैचेने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद एएसआई ने उसे आराम करने की सलाह दी थी।
आज सुबह मुंबई आ रही जयपुर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आरपीएफ का एक एएसआई भी शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल चेतन कुमार चौधरी ने सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल ने अपने ऑटोमेटिक हथियार से गोलीबारी की, जिसमें आरपीएफ एएसआई और ट्रेन के तीन अन्य यात्रियों की सुबह 5 बजे के बाद मौत हो गई। पालघर मुंबई से लगभग 100 किमी दूर है।
पहले एएसआई को गोली मारी, फिर यात्रियों पर अंधाधुंध फायरिंग
अधिकारी ने बताया कि चेतन कुमार चौधरी ने चलती ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीना पर गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि अपने सीनियर की हत्या करने के बाद कांस्टेबल दूसरी बोगी में गया और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। सरकारी रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को मीरा रोड पर पुलिस ने पकड़ा।
मानसिक रूप से बीमार या कोई और वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, कांस्टेबल चेतन कुमार मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि आरोपी चेतन ने बेचैनी की शिकायत की थी और उसे आराम करने के लिए कहा गया था। रिपोर्टों के अनुसार, वह ट्रेन में एस्कॉर्टिंग आरपीएफ टीम का हिस्सा था।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि यह घटना सुबह 5.23 बजे जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी5 कोच में हुई। अधिकारियों ने कहा, “यह पुष्टि की गई कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई पर गोली चलाई। ट्रेन बोरीवली पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा तीन नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। उक्त सिपाही को पकड़ लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है।”
रेलवे का बयान
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, “31 जुलाई, 2023 को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट स्टाफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम को गोली मार दी… कांस्टेबल ने अपने सहयोगी को गोली मारने के बाद, शुरू में यात्रियों को बंदूक से डराया और फिर गोली मार दी। अफसोस है कि एएसआई टीका राम और तीन यात्रियों को गोली मार दी गई। अलार्म चेन पुलिंग के बाद कांस्टेबल चेतन कुमार दहिसर के पास उतर गया और भागने की कोशिश की। लेकिन, उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।”