Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeNationalमानसून ने राजस्थान में किया प्रवेश, अब अगले दो दिन में आगे...

मानसून ने राजस्थान में किया प्रवेश, अब अगले दो दिन में आगे बढ़ेगा-IMD


हाइलाइट्स

मानसून का राजस्थान में प्रवेश
मौसम विभाग ने की आधिकारिक घोषणा
कोटा और भरतपुर संभाग के लगभग सभी स्थानों में की एंट्री

जयपुर. राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी (Good News) सामने आई है. मानसून ने राजस्थान में दस्तक दे दी है. इस बार मानसून  ने राजस्थान में सही समय पर प्रवेश (Monsoon reached Rajasthan) किया है. मौसम विभाग जयपुर ने मानसून के राजस्थान में प्रवेश करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार अब अगले दो दिन में मानसून प्रदेश में आगे बढ़ेगा और फिर धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को कवर करेगा. राजस्थान में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं.

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 25 जून को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में प्रवेश हो चुका है. संभागवार देखें तो कोटा और भरतपुर संभाग के लगभग सभी स्थानों और जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ स्थानों पर मानसून का आज सही समय पर प्रवेश हुआ है. बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई भागों में भारी बारिश रिपोर्ट दर्ज की गई. इस दौरान भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 91 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

” isDesktop=”true” id=”6656741″ >

अगले तीन चार दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में रहेगा एक्टिव
मौसम विभाग के निदेशक शर्मा ने बताया कि अगले तीन चार दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान के अन्य भागों में भी मानसून आगे बढ़ेगा. इस अवधि में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना है.

राजस्थान में बिपरजॉय के कारण जमकर बारिश हुई थी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हाल ही में बिपरजॉय तूफान के कारण जमकर बारिश हुई है. गुजरात से सटे बाड़मेर और जालोर समेत अजमेर तथा टोंक में बाढ़ के हालात के हो गए थे. वहीं प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी खासा बारिश हुई थी. इस बार राजस्थान में मानसून पूर्व की बारिश का भी राजस्थान नया रिकॉर्ड बना था. पिछली बार भी राजस्थान में मानसून जमकर बरसा था. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी मानसून राजस्थान पर मेहरबान रहेगा.

Tags: Jaipur news, Monsoon news, Rajasthan news, Weather Alert



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments