Home Life Style मानसून में दक्षिण भारत की इन 5 जगहों पर करें यात्रा, IRCTC दे रहा मौका, जानिए कितने रुपए का है यह टूर पैकेज

मानसून में दक्षिण भारत की इन 5 जगहों पर करें यात्रा, IRCTC दे रहा मौका, जानिए कितने रुपए का है यह टूर पैकेज

0
मानसून में दक्षिण भारत की इन 5 जगहों पर करें यात्रा, IRCTC दे रहा मौका,  जानिए कितने रुपए का है यह टूर पैकेज

[ad_1]

Last Updated:

अगर आप मानसून को स्पेशल बनाना चाहते हैं और घूमने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में दक्षिण भारत की सैर पर निकल जाएं.

मानसून में दक्षिण भारत की इन 5 जगहों पर करें यात्रा, IRCTC दे रहा मौका

भारत गौरव ट्रेन 28 जुलाई को अलग-अलग जगहों से चलेगी (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • IRCTC मानसून में दक्षिण भारत यात्रा का मौका दे रहा है.
  • भारत गौरव ट्रेन 28 जुलाई को दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी.
  • यात्रा में 12 रात 13 दिन का टूर पैकेज शामिल है.

Dakshin Bharat Yatra in Bharat Gaurav Train: मानसून का मौसम दक्षिण भारत घूमने के लिए बेस्ट है. इस समय यहां गर्मी नहीं होती और मौसम सुहावना रहता है.  IRCTC आपको दक्षिण भारत की 5  जगहों को घूमने का मौका दे रहा है . यह यात्रा जुलाई में अलग-अलग जगहों से शुरू होगी. IRCTC ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाई है जो यात्रियों को पॉकेट फ्रेंडली टूर पैकेज में हमारे देश के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन दिखाती है. आइए आपको बताते हैं दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज के बारे में. 

दक्षिण भारत के मंदिर होंगे शामिल
IRCTC की दक्षिण भारत यात्रा के तहत भारत गौरव ट्रेन 28 जुलाई को अलग-अलग जगहों से चलेगी. इस यात्रा में दक्षिण भारत के अलग-अलग मंदिर दिखाए जाएंगे. टूर में रामेश्वरम का श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, तिरुपति का भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, मरकापुर का  मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग शामिल है. साथ में कन्याकुमारी की लोकल जगहें भी घुमाई जाएंगी.  

12 रात 13 दिन का टूर
दक्षिण भारत यात्रा का टूर पैकेज 12 रात 13 दिन का है. ट्रेन 28 जुलाई को पठानकोट से सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी. यह जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन होते हुए मथुरा, आगरा, ग्वालियर के रास्ते 31 जुलाई को रामेश्वरम पहुंचेगी. यहां होटल में ठहराया जाएगा और मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद 1 अगस्त को मदुरै ले जाया जाएगा. 2 अगस्त को कन्याकुमारी की यात्रा कराई जाएगी, 3 अगस्त को रेनीगुंटा पहुंचेंगे. यहां तिरुपति भगवान के दर्शन कराने के बाद अंत में 6 अगस्त को मरकापुर का  मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दिखाया जाएगा. इसके बाद 7 अगस्त को ट्रेन वापसी करेगी और 9 अगस्त को पठानकोट पहुंचेगी.   

2 अगस्त को यात्रियों को कन्याकुमारी घुमाया जाएगा (Image-Canva)
अलग-अलग पैकेज
इस यात्रा के टूर पैकेज की कीमत अलग-अलग है. इस टूर में एसी, नॉन एसी ट्रेन यात्रा, खानपान, होटल, लोकल बस, गाइड समेत कई सुविधाएं शामिल हैं. इकोनॉमी पैकेज 30135 रुपए से शुरू है. इसमें 640 स्लीपर सीट हैं. थर्ड एसी में 70 सीटों के साथ स्टैंडर्ड पैकेज दिया जा रहा है जिसकी कीमत 43370 रुपए से शुरू है. सेकंड एसी में 50 सीट हैं और यह पैकेट 57470 से शुरू है. पैकेज में एसी-नॉन एसी होटल रूम, एसी-नॉन एसी ट्रांसपोर्ट का अलग-अलग चार्ज है.

क्यों खास है यह टूर
दक्षिण भारत अपने इतिहास, संस्कृति, विरासत और पुराने मंदिरों के लिए मशहूर है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन लोगों को यहां के पर्यटन स्थलों को बजट में घूमने का मौका देती है. इसमें यात्री अपनी पसंद के अनुसार यात्रा करते हैं. दुनियाभर में दक्षिण भारत के मंदिर मशहूर हैं. रामेश्वरम का श्री रामनाथ स्वामी मंदिर भगवान शिव का मंदिर है. यह रामेश्वरम द्वीप पर है. ट्रेन से यहां पहुंचने का सफर बेहद अद्भुत है. ट्रेन से विशाल बंगाल की खाड़ी का नजारा जिंदगी भर भुलाया नहीं जा सकता. वहीं मदुरै का मीनाक्षी मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए मशहूर है. यहां 14 गेटवे टावर है जिसकी नक्काशी अनोखी है. कहते हैं कि देवी मीनाक्षी की आंखें मछली जैसी हैं. उन्होंने भगवान शिव से शादी की थी.  मरकापुर में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग बेहद खास है. इसके अलावा  कन्याकुमारी में देवी कन्याकुमारी का मंदिर है. जिसके सामने विवेकानंद रॉक मेमोरियल और गांधी स्मारक है. यहां नाव लेकर पहुंचा जाता है. इसी के साथ तमिल के महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा है जो चारों तरफ से समुद्र से घिरी हुई है.

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

homelifestyle

मानसून में दक्षिण भारत की इन 5 जगहों पर करें यात्रा, IRCTC दे रहा मौका

[ad_2]

Source link