ऐप पर पढ़ें
Rahul Gandhi got bail: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को मानहानि केस में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्हें 25 हजार रुपए की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिल गई। राहुल के खिलाफ 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
सोमवार को अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे लखनऊ से करीब 135 किलोमीटर पूर्व सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे। उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले में निर्दोष हैं। उसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। राहुल गांधी ने जमानत बांड पर हस्ताक्षर किए और रायबरेली में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में फिर से शामिल होने के लिए अदालत से चले गए। 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ एक बीजेपी नेता ने 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था।