NASA Juno Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बृहस्पति के चंद्रमा की अत्यधिक डिटेल में दिखने वालीं तस्वीरें साझा की है. बृहस्पति के इस चांद का नाम ‘लो’ (Jupiter Moon Lo) है. इसे जो चीज खास बनाती है, वह है इसकी उच्च ज्वालामुखीय गतिविधि. जूनो द्वारा खींची गई तस्वीरों में ‘लो’ (Jupiter Moon Lo) की हल्की भूरी सतह दिखाई दे रही है जिस पर बड़े पैमाने पर ज्वालामुखी विस्फोट हो रहे हैं. सौर ऊर्जा से चलने वाला नासा का अंतरिक्ष यान जूनो, ‘लो’ से मात्र 930 मील (1,500 किमी) दूरी पर था तब यह तस्वीर ली गई थी.
नासा ने बताया कि जूनो का ‘बृहस्पति के चंद्रमा ‘लो’ से अब तक का निकटतम फ्लाईबाई है, जो किसी भी अंतरिक्ष यान ने 20 वर्षों में बनाया है.’ जूनो को 5 अगस्त 2011 को लॉन्च किया गया था, और इसने 4 जुलाई 2016 को बृहस्पति की कक्षा में प्रवेश किया. जूनो को बृहस्पति और उसके चार चंद्रमाओं के गहन स्टडी करने के लिए लॉन्च किया गया था.
3 जनवरी को नासा ने इंस्टाग्राम पर ‘लो’ की एक बेहद डिटेलिंग वाली तस्वीर साझा की. इसमें बताया गया कि तस्वीर पहली बार जूनोकैम द्वारा 30 दिसंबर को ली गई थी. नासा ने लिखा, ‘यह ‘लो’ के उच्च उत्तरी अक्षांश को दिखाता है. ‘लो’ की दूसरी अल्ट्रा-क्लोज़ फ्लाईबाई फरवरी के लिए निर्धारित है, जिसमें जूनो फिर से सतह के लगभग 930 मील (1,500 किमी) से भी कम दूरी से लिया जाएगा.’ नासा द्वारा शेयर इस फोटो पर 3.9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
फोटो पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, ‘वह आलू जो मैं अपने फ्रिज में भूल गया था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गैलेक्टिक स्वीट पोटैटो!’ एक और ने लिखा कि, ‘हे भगवान! बृहस्पति मैं वास्तव में जादुई दिखत है! ‘लो’ का ज्वालामुखी इसकी कई अनूठी विशेषताओं को बताता है! यह बहुत इंटरेस्टिंग है!’ एक शख्स ने इस चांद के दो अक्षर वाले नाम का मज़ाक उड़ाया और कहा, ‘वे (नासा) लंबे कठिन नाम रखकर थक गए थे इसलिए उन्होंने इसका नाम “लो” रखने का फैसला किया होगा.’
.
Tags: Jupiter, Nasa, Nasa study
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 17:28 IST