
[ad_1]
02

बजरंगबली: महाबली हनुमान को बजरंगबली कहे जाने के पीछे मिले उल्लेख के अनुसार एक बार हनुमान ने माता सीता को सिन्दूर लगाते देखा तो उनसे पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगातीं हैं. इस पर माता सीता ने जवाब दिया कि वे अपने पति श्री राम की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ये सिंदूर लगातीं हैं. ये बात सुनकर बजरंगबली को ख्याल आया कि जब इतना सा सिंदूर लगाने से भगवान राम को इतना लाभ मिलता है तो पूरे शरीर में सिंदूर लगाने से तो भगवान राम अमर हो जाएंगे. यह सोचकर “जय श्री राम” बोलते हुए उन्होंने अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लेते हैं. जब श्री राम ने हनुमान से सिंदूर लगाने तब हनुमान माता सीता की सारी बात भगवान राम को बता देते हैं. यह बात जानकर श्री राम हनुमान जी की भक्ति से बहुत प्रसन्न हुए और उन्हें आशीर्वाद दिया कि आपको आज से बजरंगबली के नाम से जाना जाएगा, बजरंगबली में बजरंग का अर्थ केसरी रंग से है और बली का अर्थ शक्तिशाली से है, बजरंगबली के नाम के पीछे यही पौराणिक कथा है. (Image: Canva)
[ad_2]
Source link