हाइलाइट्स
शनि 11 फरवरी को अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में अस्त हुए हैं.
शनि देव कुंभ में 36 दिनों तक अस्त रहेंगे और फिर 18 मार्च दिन सोमवार को उनका उदय होगा.
तुला राशि: शनि देव की कृपा से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी का संकेत मिल रहा है.
न्याय के देवता और कर्मफलदाता शनि 11 फरवरी को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में अस्त हुए हैं. मार्च में शनि देव कुंभ में ही उदित होंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, शनि देव कुंभ में 36 दिनों तक अस्त रहेंगे और फिर 18 मार्च दिन सोमवार को उनका उदय होगा. शनि का उदय तुला समेत 3 राशिवालों की किस्मत को पलटने वाला हो सकता है. शनि देव इन लोगों को सकारात्मक फल देंगे, जिसका शुभ प्रभाव उनको करियर, दांपत्य जीवन, धन-संपत्ति आदि के क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कुंभ में शनि के उदय से राशियों पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में.
शनि उदय 2024: 3 राशिवालों पर शुभ प्रभाव
वृष राशि: शनि के उदय से वृष राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. खासतौर से वे लोग, जो नौकरी से जुड़े हैं, उनको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. बॉस की नजर आप पर रहेगी और वे आप से प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें: आज से बना गजकेसरी योग, चंद्रमा-गुरु की युति से होगा कमाल, मीन समेत इन राशिवालों का खुलेगा भाग्य
इस दौरान आपको शनि के शुभ प्रभाव से अचानक धन लाभ हो सकता है. कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है या निवेश से बड़ा लाभ हो सकता है. शादीशुदा लोगों की लाइफ में खुशहाली आएगी. आपकी आमदनी में भी इजाफा होगा. कुल मिलाकर शनि का उदय आपको लाभ देकर जाएगा.
तुला राशि: शनि देव की कृपा से आपके भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी का संकेत मिल रहा है. परिवार के ऐशोआराम पर आप धन खर्च कर सकते हैं. इस दौरान आपके पास रुपए की किल्लत नहीं रहेगी. धन की आवक अच्छी रहेगी. जरूरतों की पूर्ति के लिए धन की कमी महसूस नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: रुक गई है घर की बरकत? दिनों दिन धंस रहे हैं कंगाली के दलदल में, करें फेंगशुई के 5 उपाय, दिखेगा असर
18 मार्च को शनि के उदित होने से आपकी राशि के लोगों के करियर में उछाल देखने को मिल सकता है. बिजनेस में मुनाफा होगा, वहीं नौकरीपेशा लोगों को नई जॉब पाने में सफलता मिल सकती है.
धनु राशि: आपकी राशि के लोगों को शनि उदय से सकारात्मक लाभ होगा. आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन आपको नए अवसर के साथ जुड़ी चुनौतियों को भी अच्छे से जानना होगा. करियर के दृष्टिकोण से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.
शिक्षा से जुड़े लोगों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. हालांकि उनको अपना अभ्यास लगातार करते रहना चाहिए. लापरवाही से काम खराब हो सकता है. बिजनेस में किए गए प्रयास या नई योजनाओं का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है.
.
Tags: Astrology, Predictions, Shanidev
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 08:23 IST