Competitive Exams in March 2024: मार्च 2024 के महीने से दस्तक दे दी है और ये महीना हमेशा से ही परीक्षाओं का महीना माना जाता है. चाहे वह वार्षिक परीक्षा हो, बोर्ड परीक्षा हो, प्रवेश परीक्षा हो, प्रतियोगी परीक्षा हो या कोई सरकारी नौकरी परीक्षा हो, मार्च का पूरा महीना कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को आयोजित करने में निकल जाता है।
बता दें, प्रतियोगी परीक्षा में इस महीने पोस्ट- ग्रेजुए कोर्सेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ और कई अन्य कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी। इसी तरह, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, राज्य और केंद्र सरकार की ओर से मार्च महीने में आयोजित की जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किन- किन तारीखों में किया जाएगा।
BPSC 2024: असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर निकली भर्ती, शुरू हो चुके हैं आवेदन
– BPSC TRE 3.0 परीक्षा- 15 मार्च और 16 मार्च 2024
– CUET PG: 11 मार्च से 28 मार्च 2024
– JEECUP: 16 मार्च से 22 मार्च 2024
– फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट: 16 मार्च, 2024
– MAH-B.Ed.-M.Ed, MAH-M.Ed – 2 मार्च, 2024
– MAH-L.L.B.3 Yrs. CET- 12 और 13 मार्च, 2024
– MAH- MBA/MMS-CET: 9 और 10 मार्च, 2024
– MAH-MCA CET: 14 मार्च, 2024
– TANCET: 9 और 10 मार्च, 2024
– NEET MDS: 18 मार्च 2024
– UPPSC PCS प्रीलिम्स: 17 मार्च, 2024
– APSC CCE प्रीलिम्स: 18 मार्च, 2024
– HP PGT: 29 मार्च से आयोजित की जाएगी।
– NCL असिस्टेंट फोरमैन: 4 मार्च 2024
– MAH-B.P.Ed.-CET: 7 मार्च, 2024
– MAH-M.ARCH CET, MAH-M.HMCT CET: 11 मार्च, 2024
– MAH-MCA CET: 14 मार्च, 2024
आपको बता दें, इन परीक्षाओं के अलावा CBSE, ICSE और अन्य राज्य बोर्ड परीक्षाएं भी मार्च 2024 में आयोजित की जा रही है। इनमें से कुछ राज्य की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही शुरू होकर खत्म हो चुकी चुकी हैं, और कुछ राज्य बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि जिन परीक्षा में वे शामिल होने जा रहे हैं, उनकी परीक्षा की तारीखें उन्हें पता है, तो वह उस हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर दें। इसी के साथ कुछ परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, तो परीक्षा से पहले जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे नियमित रूप से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।