Home Life Style मार्बल का फ्लोर हो गया है काला? साफ करने के लिए इस्तेमाल करें 5 मामूली चीजें

मार्बल का फ्लोर हो गया है काला? साफ करने के लिए इस्तेमाल करें 5 मामूली चीजें

0
मार्बल का फ्लोर हो गया है काला? साफ करने के लिए इस्तेमाल करें 5 मामूली चीजें

[ad_1]

03

गुनगुना पानी-नमक इस्तेमाल करें: मार्बल के फर्श पर मौजूद दाग-धब्बों को छुड़ाने और इसे जर्म्स फ्री बनाने के लिए, गुनगुने पानी और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आधी बाल्टी पानी में दो-तीन चम्मच नमक और इतना ही लिक्विड डिटर्जेंट मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर से फर्श को क्लीन करें. इससे मार्बल का फर्श एकदम साफ भी हो जायेगा, साथ ही जर्म्स भी गायब हो जायेगें. (Image-Canva)

[ad_2]

Source link