Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमालदीव नहीं.. भारत के इन टॉप बीच की करें सैर! कम खर्च...

मालदीव नहीं.. भारत के इन टॉप बीच की करें सैर! कम खर्च में ज्यादा मौज


नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने लक्षद्वीप दौरे की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वो इस खूबसूरत आइलैंड की सैर करते नजर आ रहे थे. साथ ही उन्होंने देशभर के लोगों को यहां पर घूमने आने की अपील भी की थी. अब पीएम मोदी की इन्हीं तस्वीरों को लेकर नया विवाद सामने आया है, दरअसल मालदीव के एक मंत्री समेत कई राजनेताओं द्वारा पीएम मोदी पर लगातार उल्टा-सीधा बयान दिया जा रहा था, जिसके बाद देश-दुनिया में ये मुद्दा चर्चा में है…

इसी बीच भारत और मालदीव के सोशल मीडिया यूजर्स इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. साथ ही इसी बीच एक और सवाल, जो लोग काफी गूगल कर रहे हैं, वो है मालदीव से ज्यादा अच्छी भारत में और कौन-कौन सी जगहे हैं… चलिए जानते हैं…

1. उडुपी:

कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से उडुपी मंदिरों का शहर है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, व्यंजन और लोग काफी ज्यादा अच्छे है. उडुपी में घूमने के लिए कई दिलचस्प जगहें, जिनमें मालपे बीच, कौप बीच, पदुबिद्री बीच, मट्टू बीच, कोडी बीच जैसे शांत समुद्र तट, द्वीप और अन्य आकर्षक जगह मौजूद हैं.

2. नील और हैवलॉक आईलैंड

अंडमान में मौजूद हैवलॉक आईलैंड सफेद बालू के बीचों वाला खूबसूरत जगह है. जो अंडमान ग्रुप में एक सबसे अधिक आबादी वाला आईलैंड भी है. वहीं नील आईलैंड एक छोटा सा, लेकिन खूबसूरत आईलैंड है, जो अंडमान के दक्षिण में स्थित है. बता दें कि इस आईलैंड सफेद को महज दो घंटे में पैदल घूमा जा सकता है. 

3. बागा बीच 

गोवा में स्थित बागा बीच अपनी नाइटलाइफ के लिए मशहूर है. यहां आप जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड और पैरासेलिंग जैसे फेमस वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. दिन ढलने के साथ ही इन बीचों की खूबसूरती और आकर्षक होने लगती है. 

4. लाइटहाउस बीच 

केरल स्थित लाइटहाउस बीच कोवलम में एक सुंदर सफेद रेत का समुद्र तट है. यहां आप नीले पानी के समुद्र का आश्चर्यजनक नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आपको एकांत और प्राकृतिक खूबसूरती का एकसाथ एहसास होगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments