[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर. 24 जून को बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. इस संयोग का तीन राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. ऐसे में जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है. 24 जून को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेगा. ये बातें बैद्यनाथधाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी नंद किशोर मुदगल ने कहीं
ज्योतिषी नंद किशोर मुदगल ने लोकल18 को बताया कि 24 जून से लेकर 9 जुलाई तक बुध ग्रह सूर्य के साथ मिथुन राशि में रहेगा. इसका कर्क, वृश्चिक और धनु राशि पर नकारात्मक असर दिखेगा. लेकिन कुछ उपाय के माध्यम से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है.
कर्क राशिः इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो सकती है. छात्रों को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. पढ़ाई के दौरान मन अशांत रह सकता है. इसके साथ ही जातकों के परिवार में कलह हो सकती है. किसी बात-विवाद को ज्यादा बढ़ावा न दें. इससे झगड़ा हो सकता है. इसके अलावा शारीरिक कष्ट की आशंका है.
वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर नकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा. आर्थिक संकटों के गुजारना पड़ सकता है. परिवार में पुरानी संपत्ति को लेकर मतभेद या विवाद हो सकते हैं. व्यापार में सोच समझकर आगे बढ़ें. नुकसान होने की आशंका है. ऐसे में जातक सावधानी बरतें.
धनु राशिः इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन पर प्रभाव पड़ने वाला है. पति-पत्नी के बीच वाद विवाद हो सकता है. इससे दाम्पत्य जीवन में सुख की कमी आ सकती है. वहीं यदि जातक व्यापार कर रहे हैं तो निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें. नहीं तो व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये उपाय करें
ज्योतिषी ने कहा कि कर्क, वृश्चिक और धनु राशि वालों को नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा करनी चाहिए. साथ ही दीपदान भी करें. वहीं गाय को गुड़ और रोटी अवश्य खिलाएं. इससे काफी लाभ होगा.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 15:59 IST
[ad_2]
Source link