परमजीत कुमार/देवघर. कुछ ही दिनों में नए साल का आगमन होने वाला है. ऐसे में तमाम लोग ज्योतिष शास्त्र की नजर से भी नए साल में अपने समय को जानने के लिए उत्सुक हैं, ताकि उनका अगला वर्ष गुजरे साल की तुलना में अच्छा बीते. इसी कड़ी में मिथुन राशि वालों की बात करें तो नया साल उनके लिए खास रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मिथुन राशि वाले शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. बुध भी नए साल में अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, आने वाला साल मिथुन राशि वालों के लिए खास होने वाला है.
व्यापार में होगी तरक्की
देवघर में पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि मिथुन राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत काफी सकारात्मक रहने वाली है. गोचर कुंडली के सप्तम स्थान में गुरु की दृष्टि पड़ रही है, जिसके प्रभाव से व्यापार में काफी उन्नति होने वाली है. गुरु और शनि के प्रभाव से घर के बड़े सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा, जिसके कारण रुका हुआ कार्य नए साल की शुरुआत में ही पूर्ण हो जाएगा.
करियर में उन्नति
करियर के दृष्टिकोण से मिथुन राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत काफी अच्छी रहने वाली है. गुरु और शनि की कृपा से सार भर कमाई अच्छी होने वाली है. साथ ही जो बचत है, वह भी अच्छी होने वाली है. इस कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. लेकिन अप्रैल के बाद खर्चे पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा.
शुभ रहेंगी यात्राएं
गोचर कुंडली का एकादश भाव आर्थिक स्थिति को दर्शाता है. वहीं मिथुन राशि वालों के एकादश भाव में गुरु का प्रभाव पड़ रहा है, जिसके कारण साल भर धन का आगमन होता रहेगा. इस साल आप यात्रा पर ज्यादा जा सकते हैं. फिर चाहे वह बिजनेस हो या आध्यात्मिक यात्रा उसमें खर्च कर सकते हैं.
बीतते साल के साथ बढ़ेगी टेंशन
पारिवारिक दृष्टिकोण से नए साल की शुरुआत मिथुन राशि वालों के लिए अच्छी रहने वाली है. घर में सुख शांति बनी रहेगी. अप्रैल तक घर में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है. परिवार में सुख शांति का माहौल रहने वाला है. लेकिन, अप्रैल के बाद परिवार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. किसी सदस्य के साथ मनमुटाव हो सकता है. साल के उत्तरार्ध में पारिवारिक समस्या से गुजर सकते हैं.
छोटी बीमारियों से करें बचाव
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिथुन राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है, लेकिन अप्रैल के बाद कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है. छोटी-छोटी बीमारियां बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकती हैं. राहु-शनि और बुद्ध तीनों आपको परेशान कर सकते हैं.
अप्रैल के पहले कर लें निवेश
व्यापार के दृष्टिकोण से मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल तक का महीना अच्छा रहने वाला है, जो भी निवेश करें वह अप्रैल माह के पहले ही करें. अप्रैल के बाद व्यापार में निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें, वरना धन हानि हो सकती है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Horoscope, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 16:53 IST