Home Life Style मिनटों में घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई, काले होने के साथ बनेंगे चमकदार भी, आसान है इस्तेमाल का तरीका

मिनटों में घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई, काले होने के साथ बनेंगे चमकदार भी, आसान है इस्तेमाल का तरीका

0
मिनटों में घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई, काले होने के साथ बनेंगे चमकदार भी, आसान है इस्तेमाल का तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

इसमें नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल किया जाता है जो बालों के लिए फायदेमंद हैं.
कैमिकलयुक्‍त हेयर डाई या कलर बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Homemade Hair Dye: उम्र बढ़ने के साथ बालों को अधिक केयर की  जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने ग्रे होते बालों को काला बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले डाई या कलर से काला बनाते हैं तो इससे इनका नेचुरल ऑयल व हेल्‍थ तेजी से प्रभावित होता है और ये कमजोर होकर गिरने लगते हैं. इसका सबसे अच्‍छा उपाय है कि आप घर पर ही नेचुरल इंग्र‍ेडिएंट की मदद से बालों को कलर करें और इन्‍हें हेल्‍दी और शाइनी बनाएं.  यहां हम आपको बताते हैं कि आप घर पर आसानी से 10 मिनट में किस तरह नेचुरल होममेड हेयर डाई बना सकते हैं और इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

होममेड हेयर डाई बनाने के लिए सामग्री
-2 चम्मच नीम का पाउडर
2 चम्मच मेहंदी पाउडर
2 चम्मच कॉफी पाउडर
4 चम्मच कलौंजी यानी प्याज का बीज
2 चम्मच आंवला का गूदा या रस
लोहे की एक कड़ाही
जरूतर के अनुसार पानी

 

इस तरह बनाएं हेयर डाई
-सबसे पहले लोहे की कड़ाही लें और इसे गैस पर रखें.
-अब दो चम्‍मच कलौंजी को कडा़ही में डालें और भून लें.
-अब इसे ठंडा करें और अच्‍छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें.
-अब कड़ाही को में कलौंजी का पाउडर, आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर, कॉफी पाउडर आदी सारी चीजें एक साथ डाल दें गैस ऑन कर लें.

इसे भी पढ़ें : नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा

 -अब आप इसमें एक से डेढ़ गिलास पानी डालें और अच्छी तरह मिक्स कर धीमी आंच पर ढंक कर पकाएं.
-10 मिनट तक इसे पकाएं और जब ये पेस्ट जैसा दिखने लगे तो गैस बंद कर दें.
-ध्‍यान रहे कि पेस्‍ट की कंसिस्‍टेंसी ऐसी हो कि ये बालों में लगाने से टपके नहीं.

इसे भी पढ़ें : बाल हो गए हैं हल्‍के, लगाएं मेथी और करी पत्ता का मिश्रण, 2 हफ्ते में नजर आने लगेगा बालों में ग्रोथ

होममेड डाई का इस तरह करें इस्‍तेमाल
अब आप अपने सूखे बालों को अच्‍छी तरह से झाड़ लें और एक तरफ से बालों की जड़ों और लंबाई में लगाते जाएं. अब इसे अच्‍छी तरह से पॉलिथिन से रैप कर लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लें. आपके बाल काले हो जाएंगे. आप घर पर तैयार इस डाई को अगर सप्ताह में एक बार लगाएं तो आपके बालों की कई समस्‍याएं धीरे धीरे जाने लगेंगी और बाल मजबूत और नेचुरली काला नजर आएंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link