CAT Topper : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बेंगलौर ने बुधवार को कॉमन एप्टीट्यूट टेस्ट (कैट) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। कैट को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक कहा जाता है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसके लिए मानो इस परीक्षा से निपटना चुटकियों का खेल हो। आईआईटी बॉम्बे और आईआईएम कलकत्ता से ग्रेजुएट इस शख्स ने 12वीं बार 100 परसेंटाइल के साथ कैट एग्जाम क्रैक किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक आईएमएस लर्निंग रिसोर्सेज मुंबई की फैकल्टी में शामिल यह शख्स अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता और
गुमनाम रहना पसंद करता है। कैट के डिफिकल्टी लेवल को जांचने और बदलते एग्जाम व क्वेश्चन पैटर्न के समझने के लिए वह बार बार एग्जाम मैं बैठते हैं। वह 16 बार में से 12 बार कैट में 100 परसेंटाइल मार्क्स हासिल करने में कामयाब रहे।
इस वर्ष 11 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिले हैं। इस लिस्ट में एक भी लड़की नहीं है। इनमें 2-2 अभ्यर्थी दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना के हैं और एक-एक अभ्यर्थी गुजरात, हरियाणा, केरल, एमपी और यूपी से है। 22 अभ्यर्थियों के 99.99 परसेंटाइल हैं। इनमें 21 लड़के और 1 लड़की है। इस वर्ष 90 नॉन आईआईएम संस्थान अपने मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले कैट 2022 के स्कोर से देंगे। अब जिन छात्रों ने कैट कटऑफ से अधिक मार्क्स हासिल किए होंगे, उन्हें लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट (डब्ल्यूएटी), ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
दो सवालों को हटाया गया था
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), बैंगलोर की ओर से आयोजित हुई कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा में एग्जाम कमेटी ने परीक्षा के दो सवालों को हटाने का फैसला किया था। दो सवाल डेटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रीजनिंग के शिफ्ट-2 और शिफ्ट-3 के थे। इन सवालों का मूल्यांकन नहीं किया गया।