[ad_1]
समाजवादी पार्टी मिशन 2024 में पूरे दमखम से जुटने की कोशिशों में लगी है। रविवार को 25 जिलाध्यक्षों को बदलने के बाद सोमवार को 7 और जिलों के अध्यक्ष बदल दिए गए। इसके साथ ही 17 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इनका काम 5 जून तक बूथवार कमेटियों का गठन कराना है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सोमवार को इनकी सूची जारी कर दी।
लोकसभा प्रभारियों की बात करें तो इंद्रजीत सरोज को कौशाम्बी, रायबरेली व प्रतापगढ़, मनोज पांडेय को फूलपुर व प्रयागराज, अरुण वर्मा को सुल्तानपुर का प्रभार सौंपा गया है। सुनील साजन व आनंद भदौरिया को अमेठी, आर एस कुशवाहा, ज्योति लोधी को झांसी, संदीप सिंह पटेल को फतेहपुर, देवेश शाक्य व असीम यादव को एटा, राजेंद्र लोधी व राजबहादुर पाल को हमीरपुर का जिम्मा दिया गया है।
उन्नाव में अनु टंडन व राजेश कुशवाहा,सहारनपुर के लिए संजय गर्ग, व किरनपाल कश्यप को, कैराना के लिए इकरा हसन, सुधीर पंवार, मिश्रिख के लिए विकास यादव व आरके चौधरी को जिम्मा दिया गया है। आर के चौधरी को हरदोई सुरक्षित का जिम्मा दिया गया है।
इन जिलों के अध्यक्ष बदले
सपा ने 7 जिलों में जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष बना दिए हैं। वाराणसी में दिलीप डे को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। फतेहपुर में सुरेंद्र प्रताप सिंह, शाहजहांपुर में तनवीर खां, फैजाबाद में पारस नाथ यादव, झांसी में ब्रजेंद्र सिंह भोजला , हमीरपुर में मोहम्मद इदरीस व अमेठी में राम उदित को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह अब तक 37 जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं।
प्रकोष्ठ में तैनाती
सपा ने काशीनाथ यादव को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगीता यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धर्मेंद्र सोलंकी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। जबकि प्रदीप जयसवाल को समाजवादी व्यापारी व्यापार सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
इससे पहले रविवार को वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को अयोध्या लोकसभा का प्रभारी बनाया गया था। रामअचल राजभर को अम्बेडकर नगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया का प्रभारी बनाया। लालजी वर्मा को आजमगढ़, लालगंज सु., मछलीशहर सु. व जौनपुर का प्रभारी बनाया गया है। राममूर्ति वर्मा को श्रावस्ती, गोंडा, राम प्रसाद चौधरी को बस्ती, राजा राम पाल को झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, अकबरपुर रनिया को प्रभारी बनाया गया।
लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद , सुनील सिंह , संतोष यादव इन तीन नेताओं को संतकबीर नगर का जिम्मा दिया गया है। शिव शंकर सिंह पटेल को बांदा, वीर पाल सिंह यादव को बरेली व पीलीभीत व अगम मौर्या को आंवला, देवेश शाक्य को एटा, अक्षय यादव को फिरोजाबाद व रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को सलेमपुर का प्रभारी बनाया गया है। रामजी लाल सुमन को आगरा, हाथरस व फतेहपुर सीकरी, हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर, प्रमोद त्यागी को गाजियाबाद, वीर सिंह को गौतमबुद्धनगर व अनु टंडन को उन्नाव का प्रभारी घोषित किया गया।
इन जिलों में नए जिलाध्यक्ष
जिला जिलाध्यक्ष
आगरा आजाद सिंह जाटव
बांदा मधुसूदन कुशवाहा
कानपुर ग्रामीण मुनींद्र शुक्ला
जालौन दीप राज गुज्जर
जौनपुर अवधनाथ पाल
गाजीपुर गोपाल यादव
संतकबीर नगर अब्दुल कलाम
अंबेडकर नगर जंग बहादुर
महराजगंज विद्या सागर
महोबा शोभा लाल
ललितपुर नेपाल सिंह
बिजनौर अनिल सिंह
एटा परवेज जुबेरी
बलिया राजमंगल
मऊ दूधनाथ
अमरोहा मस्तराम
बस्ती महेंद्र नाथ ‘विधायक’
कुशीनगर शुकरुल्लाह अंसारी
प्रयागराज गंगापार अनिल यादव
कानपुर देहात अरूण कुमार बब्लू राजा
उन्नाव राजेश यादव
प्रयागराज जमुनापार पप्पू लाल निषाद
कासगंज विक्रम सिंह
गौतमबुद्ध नगर सुधीर भाटी
इन जिलों के बदले गए महासचिव
जिला महासचिव
अमरोहा चंद्रपाल सैनी
एटा भूपेंद्र प्रजापति
कानपुर नगर फजल महमूद
[ad_2]
Source link