Home National मिशन-24 के लिए सियासी मोर्चा दुरुस्‍त करने में जुटी बीजेपी, नड्डा की टीम में जा सकते हैं यूपी के ये चेहरे

मिशन-24 के लिए सियासी मोर्चा दुरुस्‍त करने में जुटी बीजेपी, नड्डा की टीम में जा सकते हैं यूपी के ये चेहरे

0
मिशन-24 के लिए सियासी मोर्चा दुरुस्‍त करने में जुटी बीजेपी, नड्डा की टीम में जा सकते हैं यूपी के ये चेहरे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BJP Mission 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा हर सियासी मोर्चा दुरुस्त करने में जुट गई है। मोदी मंत्रिमंडल से लेकर टीम नड्डा तक में बदलाव का शोर इसी कवायद की कड़ी है। पार्टी के केंद्रीय संगठन में बदलाव को लेकर जिन नामों की चर्चा है, उनमें से कई यूपी के हैं। लंबा सांगठनिक अनुभव रखने वाले इन चेहरों में योगी सरकार के एक मंत्री और कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं।

भाजपा ने चार प्रदेशों में नये अध्यक्ष घोषित कर सांगठनिक बदलावों की शुरुआत कर दी है। वहीं केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना की कमान सौंपकर मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं को भी बल दे दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को तो पार्टी ने डेढ़ साल का कार्यकाल विस्तार दे दिया मगर उनकी टीम में कोई बदलाव अभी नहीं हुआ। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा संगठन कौशल वाले चेहरों को राष्ट्रीय टीम में शामिल कर चुनावी जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है।

यूपी से जिन चेहरों को केंद्रीय टीम में लिए जाने की चर्चाएं हैं, उनमें जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व मंत्री डा. महेंद्र सिंह, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह के अलावा सुरेश राणा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी की भी राष्ट्रीय टीम में जाने की दावेदारी है। टीम नड्डा में शामिल होने वालों के अलावा यूपी से कुछ और नेताओं को चुनावी राज्यों में भी लगाया जाना है।

ज्यादातर संगठन के अनुभवी चेहरे

राष्ट्रीय टीम की रेस में शामिल बताए जा रहे चेहरों में सभी नाम सांगठनिक पृष्ठभूमि वाले ही हैं। स्वतंत्रदेव सिंह को संगठन का लंबा अनुभव है। युवा मोर्चा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह को राष्ट्रीय टीम में रहने का पुराना अनुभव है। अश्वनी त्यागी भी संगठन से ही आते हैं।

दिल्ली बैठक के बाद बदलाव संभव

भाजपा के उत्तरी जोन में शामिल यूपी सहित अन्य राज्यों की महत्वपूर्ण बैठक आगामी सात जुलाई को दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ ही आगामी अभियानों, योजनाओं व संभावनाओं पर मंथन होना है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद कई बदलाव संभव हैं। प्रदेश को नया संगठन प्रभारी भी अभी मिलना है।

[ad_2]

Source link