हाइलाइट्स
स्वीट डिश के तौर पर ब्रेड मावा रोल को काफी पसंद किया जाता है.
ब्रेड मावा रोल को आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है.
ब्रेड मावा रोल रेसिपी (Bread Mava Roll Recipe): मीठा खाना पसंद करने वालों को ब्रेड मावा रोल का स्वाद काफी पसंद आता है. हमारे यहां मिठाइयों की लंबी फेहरिस्त है. सस्ती मिठाइयों से लेकर हजारों रुपये किलो तक की महंगी मिठाइयां मिलती हैं. मीठा खाने के शौकीन हर तरह का टेस्ट लेना चाहते हैं. आज हम आपको ब्रेड मावा रोल बनाने की रेसिपी बताएंगे, जिसे खाकर आप महंगी मिठाइयों का स्वाद भी भूल जाएंगे. इस मिठाई को फेमस बंगाली चमचम की तर्ज पर ब्रेड चमचम भी कहा जाता है. ब्रेड मावा रोल को आप आसानी से घर पर भी तैयार कर सकते हैं.
ब्रेड मावा रोल बनाना काफी आसान है और ये बाजार की मिठाइयों की तुलना में सस्ती होने के साथ ही स्वाद से भी भरपूर रहेगी. इसके साथ ही घर की बनी मिठाई की हाइजीन को लेकर भी मन में कोई सवाल नहीं रहेगा. आइए जानते हैं ब्रेड मावा रोल बनाने की सिंपल रेसिपी.
इसे भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में बनाएं पनीर फिंगर्स, 10 मिनट में होंगे तैयार, वीडियो रेसिपी की लें मदद
ब्रेड मावा रोल बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड – 5-6 स्लाइस
मावा – 1 कप
दूध – 1 कप
काजू – 8
बादाम – 8
पिस्ता – 8
चीनी बूरा – 1 कप
नारियल बूरा – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
ऑरेंज फूड कलर – 1 चुटकी
देसी घी – जरूरत के मुताबिक
ब्रेड मावा रोल बनाने की विधि
ब्रेड मावा रोल बनाने के लिए सबसे पहले हम चाशनी तैयार करते हैं. इसके लिए एक कड़ाही में आधा कप पानी डालकर उसे लो फ्लेम पर गर्म करें. जब पानी गर्म होना शुरू हो जाए तो उसमें आधा कप चीनी बूरा डालकर मिक्स करें. जब मिश्रण एकसार हो जाए और चाशनी थोड़ा चिपकने लगे तो गैस बंद कर दें. कड़ाही को ढाककर अलग रख दें. अब ब्रेड स्लाइस लें और उसके चारों किनारे काटकर अलग कर दें.
अब एक दूसरी कड़ाही लें और उसमें मावा डालकर मीडियम आंच पर सेंके. जबा मावा अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें ऑरेंज फूड कलर मिक्स कर दें और फिर गैस बंद कर दें. इसके बाद ड्राई फ्रूट्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. मावा ठंडा होने के बाद कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर और चीनी मिक्स कर दें. अब इस मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथ में लेते हुए बेलनाकार बॉल्स बना दें.
अब एक गहरे तले वाले बर्तन में दूध लें और उसमें ब्रेड स्लाइस को पहले डुबोएं उसके बाद दोनों हाथों की हथेलियों में ब्रेड स्लाइस को रखकर दूध को निचोड़ दें. इसके बाद ब्रेड के बीच में मावा बॉल्स को रखें और उसे राउंड करते हुए रोल तैयार कर लें. सारी ब्रेड स्लाइस से इसी तरह रोल बना लें. इसके बाद एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें. घी गर्म होने के बाद उसमें ब्रेड मावा रोल्स डालें और फ्राई करें.
इसे भी पढ़ें: टमाटर-लहसुन चटनी 10 मिनट में करें तैयार, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग, सिंपल है रेसिपी
ब्रेड रोल्स जब अच्छी तरह से फ्राई हो जाएं तो उन्हें कड़ाही में से निकालकर चाशनी के बर्तन में डालकर 1 मिनट तक डुबोकर रखें. इतने वक्त में रोल्स अच्छी तरह से चाशनी को सोख लेंगे. इसके बाद ब्रेड मावा रोल्स पर नारियल बूरा छिड़ककर एक प्लेट में अलग रख दें. इसी तरह सारे ब्रेड मावा रोल्स को तैयार कर लें. टेस्टी ब्रेड मावा रोल्स सर्व करने के लिए रेडी हैं. इन्हें किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 19:33 IST