हाइलाइट्स
रबड़ी खीर एक पारंपरिक भारतीय स्वीट डिश है.
रबड़ी खीर का स्वाद बच्चों को भी काफी पसंद आता है.
रबड़ी खीर रेसिपी (Rabri Kheer Recipe): पारंपरिक खीर का स्वाद हर किसी को पसंद आता है. आप अगर मीठे के शौकीन हैं तो रबड़ी खीर का ज़ायका आपने मुंह में अलग ही मिठास घोल देगा. स्वीट डिश का नाम रबड़ी खीर सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे बनाने के लिए खीर में रबड़ी का प्रयोग किया जाता है, रबड़ी खीर का गाढ़ापन मुंह में घुलकर अलहदा सा एहसास कराता है. रबड़ी खीर का स्वाद बड़ों के साथ ही बच्चों को भी काफी भाता है. इस स्वीट डिश को बनाना भी आसान है. रबड़ी खीर बनाने के लिए काफी ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.
आप अगर मीठा खाना पसंद करते हैं तो रबड़ी खीर का टेस्ट आपको काफी पसंद आएगा. अगर इस स्वीट डिश की रेसिपी को कभी घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे आसानी से बनाया जा सकता है. घर पर आए मेहमानों के लिए भी रबड़ी खीर को खासतौर पर बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: मीठा खाने का मन है तो बनाएं ब्रेड मावा रोल, महंगी मिठाइयां भूल जाएंगे, आसानी से होगी तैयार
रबड़ी खीर बनाने के लिए सामग्री
चावल – 1/4 कप
दूध – 2 लीटर
काजू – 10-12
बादाम – 10-12
पिस्ता – 10-12
इलायची – 1/4 टी स्पून
चीनी – 1/2 कप
देसी घी – 1 टेबलस्पून
रबड़ी खीर बनाने की विधि
स्वाद से भरपूर रबड़ी खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर दूध लेकर कड़ाही में डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. दूध जब तक गर्म हो रहा है तब तक चावल को साफ कर धोएं और उन्हें पानी में भिगोकर रख दें. चावल को कम से कम आधा घंटे तक पानी मे भिगोकर रखना है. दूध को गर्म करने के दौरान चलाते रहें और जब उसमें उबाल आ जाए तो उसमें पड़ने वाली मलाई को कड़ाही के किनारों पर चिपकाते जाएं.
दूध को तब तक उबालें जब तक कि वह आधा न रह जाए और उसमें पड़ने वाली मलाई को किनारों पर चिपकाते जाएं. दूध जब आधा रह जाए तो सारी मलाई को दूध में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इस तरह खीर के लिए रबड़ी तैयार हो जाएगी. अब रबड़ी को एक बर्तन में निकालकर अलग रख दें.
अब दूसरी कड़ाही लेकर उसमें 1 टेबलस्पून देसी घी डालकर गर्म करें. घी पिघलने के बाद उसमें कटे हुए काजूब और बादाम डालकर अच्छे से रोस्ट कर लें. ड्राई फ्रूट्स फ्राई होने के बाद प्लेट में निकाल लें और ठंडे होने के बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब कड़ाही को कपड़े से पोछें और उसमें बाकी बचा एक लीटर दूध डालकर उबालें. दूध जब उबलना शुरू हो जाए तो उसमें भिगोये चावल दरदरे पीसकर डाल दें.
इसे भी पढ़ें: बाजरा आटे से बने हेल्दी गुजराती ढेबरे से करें दिन की शुरुआत, स्वाद भी करेंगे पसंद, वीडियो रेसिपी देखकर बनाएं
अब खीर को बड़े चम्मच की मदद से चलाते हुए पकने दें. 2-3 मिनट बाद खीर में काजू और बादाम डालकर उबालें. जब चावल अच्छे से पक जाएं तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर मिक्स कर दें. खीर जब बन जाए तो उसमें तैयार की गई रबड़ी डालें और 2-3 मिनट तक और पकाएं और इसके बाद गैस बंद कर दें. स्वाद से भरपूर रबड़ी खीर बनकर तैयार हो गई है. इसे गर्मागर्म सर्व करें या फिर फ्रिज में 1 घंटे तक रखने के बाद ठंडी-ठंडी रबड़ी खीर का मज़ा लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 19:14 IST