Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeWorldमीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने Fox के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,...

मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने Fox के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 7 दशक बाद छोड़ा पद, बेटे को जिम्मेदारी


ऐप पर पढ़ें

Rupert Murdoch step down: 92 वर्षीय मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने फॉक्स एंड न्यूज कॉर्प (Fox and News Corp) के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया है। मर्डोक, वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यूयॉर्क पोस्ट के भी मालिक हैं। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्स ने गुरुवार को इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि मर्डोक दोनों संस्थाओं यानी फॉक्स और न्यूज कॉर्प में एमेरिटस चेयरमैन का पद संभालेंगे। करीब 7 दशक बाद रूपर्ट ने फॉक्स एंड न्यूज कॉर्प से दूरी बनाई है।

बेटे को मिली जिम्मेदारी: वहीं, मर्डोक के बेटे लाचलान न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष का पद संभालेंगे। इसके अलावा लालचान फॉक्स कॉर्प के सीईओ के रूप में काम करना जारी रखेंगे। लाचलान मर्डोक ने कहा कि ऐसी हमें उम्मीद है कि मेरे पिता यानी रूपर्ट मर्डोक बतौर एमेरिटस चेयरमैन दोनों कंपनियों को मूल्यवान सलाह देना जारी रखेंगे।

कितनी है दौलत

फोर्ब्स के मुताबिक रूपर्ट मर्डोक की दौलत 17.4 बिलियन डॉलर है। ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी मर्डोक ने 22 साल की उम्र में अपने पिता के निधन के बाद अखबार संभाला था। उनके पिता वॉर रिपोर्टिंग करने के साथ ही अपना अखबार भी चलाते थे। मर्डोक ने मार्च 2019 में फॉक्स के अधिकांश मूवी स्टूडियो, एफएक्स और नेशनल ज्योग्राफिक नेटवर्क और स्टार इंडिया में अपनी हिस्सेदारी डिज्नी को 71.3 बिलियन डॉलर में बेच दी। मर्डोक दुनिया भर में सैकड़ों स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन आउटलेट के मालिक हैं। इनमें ब्रिटेन में द सन और टाइम्स, ऑस्ट्रेलिया में द डेली टेलीग्राफ, हेराल्ड सन और द ऑस्ट्रेलियन शामिल हैं। मर्डोक बुक पब्लिकेशन हार्पर कॉलिन्स के भी मालिक हैं। वह 2018 तक स्काई, 2019 तक 21 सेंचुरी फॉक्स और अब बंद हो चुकी न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के भी मालिक थे।

लव लाइफ की रहती है चर्चा: मर्डोक की लव लाइफ की अकसर चर्चा होती रहती है। बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि 92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक, 66 साल की वैज्ञानिक ऐलेना ज़ुकोवा के साथ डेट कर रहे है। मीडिया मुगल की एन लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई अचानक खत्म होने के कुछ महीने बाद यह खबर आई। इससे पहले रूपर्ट मर्डोक ने 4 शादियां की और इन सभी से तलाक हो चुका है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments