
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग Amazon की ओर से उन ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जो सस्ते में खरीददारी करना पसंद करते हैं। ये ग्राहक अब अनब्रैंडेड फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स बाजार जितनी कीमत पर सस्ते में खरीद पाएंगे। भारत में ऐसे प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है और यही वजह है कि Meesho जैसे ऐप्स खूब पसंद किए जा रहे हैं।
अमेजन अपने नए वर्टिकल का नाम Amazon Bazaar रखने वाला है और इसपर 600 रुपये से भी कम में ढेरों प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इसके लिए सेलर्स की ऑनबोर्डिंग शुरू हो गई है और उनसे अनब्रैंडेड प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करने को कहा गया है। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में कपड़े, घड़ियां, ज्वेलरी और लगेज वगैरह शामिल हैं।
फोन की मदद से खोज निकालें हर हिडेन कैमरा, होटल में रुकने से पहले जरूर करें ऐसा
कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स की मांग
सेगमेंट में पहले ही कई ऐप्स लोकप्रिय हुए हैं, जिनकी लिस्ट में सॉफ्टबैंक की ओनरशिप वाली Meesho ऐप को वालमार्ट की ओनरशिप वाली Flipkart Shopsy ऐप शामिल है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लो-प्राइस प्लेटफॉर्म Ajio Street पर काम कर रही है।
चलती ट्रेन में खाली है कौन सी सीट? बिना टीटीई से पूछे ऐसे पता करें, आसान है तरीका
सामने आया है कि अमेजन अलग से कोई Bazaar ऐप नहीं लॉन्च करेगा, बल्कि इस सेक्शन को मौजूदा ऐप में ही इंटीग्रेट किया जाएगा। यानी ग्राहक अमेजन ऐप ओपेन करने के बाद Bazaar सेक्शन में जाने के बाद 600 रुपये से कम कीमत पर अनब्रैंडेड लोकल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे।
[ad_2]
Source link