Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeSportsमुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, पहली बार मिली वनडे...

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, पहली बार मिली वनडे और टी20 टीम में जगह


Image Source : PTI
Dewald Brevis

वनडे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है। ये खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर है। 

मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को मिला मौका 

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतकों की मदद से 506 रन बनाए थे। उनकी तुलना दिग्गज एबी डिविलियर्स से होने लगी थी। इसी वजह से मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें मोटी रकम मिली। इसके बाद आईपीएल 2022 के 7 मैचों में उन्होंने 161 रन बनाए। वह अपनी छक्के लगाने की कला से सभी का प्रभावित करने में सफल रहे थे। 

ये खिलाड़ी बना कप्तान 

डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 लीग और सीएसए टी20 में खूब रन बनाए हैं। ब्रेविस के अलावा, डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके को भी टी20 टीम में जगह मिली है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टेम्बा बावुमा को ODI टीम का कैप्टन बनाया गया है। 

अभी तक खेली हैं तीन सीरीज 

साल 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे में तीन सीरीज खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है और बराबरी पर रही है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से और नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। वनडे वर्ल्ड कप से साउथ अफ्रीका के लिए ये सीरीज बहुत अहम है।

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम:

एडेन मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, सिसंडा मगला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments