आईपीएल अंक तालिका
मुंबई इंडियंस की टीम अब लगता है कि जीत के रथ पर सवार हो चुकी है। टीम ने लगातार बैक टू बैक चौथी जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही अब मुंबई ने अंक तालिका में भी लंबी छलांग मार दी है। मुंबई की इस जीत से बाकी टीमें की टेंशन बढ़ गई हैं, जो अपने आप को सुरक्षित मान बैठी थीं। खास तौर पर रोहित शर्मा के फार्म ने मुंबई की खुशी को और भी बढ़ा दिया है। टीम अब फिर से प्लेऑफ की रेस में आ गई है।
मुंबई की जीत के बाद बदली आईपीएल की अंक तालिका
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले के बाद अब अंत तालिका में जबरदस्त बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के तो छह जीत के साथ अब 12 अंक हो गए हैं। हालांकि बेहतर रन रेट के आधार पर गुजरात की टीम अभी भी नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए है। वहीं मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अब सीधे नंबर तीन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। टीम की नौ मैचों में ये पांचवीं जीत है। मुंबई के अलावा आरसीबी, पंजाब किंग्स और एलएसजी के भी 10 अंक हैं। लेकिन इन सभी में मुंबई का नेट रन रेट काफी ज्यादा है, इस दस अंक वाली टीमों में मुंबई पहले नंबर पर है।
राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई के लिए मुश्किलें ज्यादा
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अब छह अंक हैं, क्योंकि उसे अभी तक केवल तीन ही मैचों में जीत मिली है। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा है। इस बीच तीन टीमें अब संकट में फंस गई हैं। राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के चार चार अंक ही हैं। ये सभी टीमें अब आठ आठ मैच खेल चुकी हैं। यहां से ये टीमें अगर जीत का सिलसिला शुरू करती भी हैं तो भी उसके लिए टॉप 4 में जगह बना पाना अब काफी मुश्किल है। हां, कोई चमत्कार हो जाए तो बात अलग है।
गुजरात और दिल्ली की टीम सुरक्षित
इसके बाद भी गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही होंगी, क्योंकि उनके पास 12 अंक हैं। लेकिन अब आईपीएल उस मुकाम पर आ चुका है, जहां एक एक मैच से अंक तालिका में जबरदस्त बदलाव होंगे और कब कौन सी टीम बाहर हो जाए, कहना मुश्किल होगा। अब प्लेऑफ की रेस आने वाले दिनों में और भी दिलचस्प होती हुई नजर आएगी।