Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsमुंबई इंडियंस ने बिगाड़ दिया सभी टीमों का समीकरण, अभी भी बाहर...

मुंबई इंडियंस ने बिगाड़ दिया सभी टीमों का समीकरण, अभी भी बाहर हो सकती है गुजरात टाइटंस


Image Source : PTI
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी बार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया। गुजरात की हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस और भी तगड़ी हो गई है। मुंबई इंडियंस ने सभी टीमों के टेंशन को डबल कर दिया है। मुंबई के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था और उन्होंने उसी हिसाब से इस मैच में प्रदर्शन भी किया। सूर्यकुमार यादव के शतक के कारण उनकी टीम ने बड़ा आसानी से यह मुकाबले जीत लिया।

बिगाड़ दिया सभी टीमों का समीकरण

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत ने सभी टीमों के समीकरण को खराब कर दिया है। तीन टीमों को छोड़ दे (गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स) तो लगभग सभी टीमें अभी बीच मझधार में फंसी हुई है। खास करके राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इन टीमों के बीच काफी ज्यादा कांटे की टक्कर हो गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइंटस अगर अपना मुकाबला जीत जाती तो आज उनकी टीम बड़ी आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेती। लेकिन ऐसा हो न सका और मुंबई ने गुजरात के सपनों पर पानी फेर दिया।

अभी बाहर हो सकती है गुजरात टाइटंस

आईपीएल में अभी तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इतने मैचों के बाद भी अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। आईपीएल इतिहास में शायद ही ऐसा कभी भी हुआ होगा। गुजरात की टीम सीजन के शुरुआत से ही अच्छा कर रही है। लेकिन अगर मैं आपस कहूं कि हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है तो आप सोचेंगे भला ऐसे कैसे हो सकता है। आइए समझते हैं पूरा समीकरण, गुजरात टाइटंस अगर यहां से अपने बचे हुए सभी मुकाबले बुरी तरह से हार जाए और राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने सरे मैच जीत जाए, वहीं मुंबई इंडियंस अपने दो मैचों में एक मैच लखनऊ के खिलाफ हार जाए और चेन्नई सुपर किंग्स कम से कम एक मैच में जीत हासिल कर ले तो गुजरात टाइटंस अभी भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती है।

टॉप 2 के लिए कांटे की टक्कर

आईपीएल 2023 अब तक जैसा बीत रहा है उसे देख यही लग रहा है कि टॉप 2 के लिए तीन टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। शुक्रवार को मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस पर टॉप 2 बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल सीएसके और मुंबई इंडियंस यहां से अपने सभी मुकाबले जीत जाती है वहीं जीटी अपना एक मैच हार जाए तो वह टॉप 2 से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर 1 खेलना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments