Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeNationalमुंबई की झुग्गी में 'ब्रेकिंग बैड'! किचन में खोल दी ड्रग फैक्टरी,...

मुंबई की झुग्गी में ‘ब्रेकिंग बैड’! किचन में खोल दी ड्रग फैक्टरी, 1.18 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त


ऐप पर पढ़ें

नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज है ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad), इसमें ड्रग्स बनाने के कई तरीके दिखाए गए हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे दो लोग (एक प्रोफेसर और उसका छात्र) मिलकर घर से लेकर वैन तक हर जगह ड्रग्स बनाते हैं। ऐसा ही सीन मुंबई की एक झुग्गी में देखने को मिला है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को मेफेड्रोन नामक सिंथेटिक दवा को अवैध रूप से बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने अपने घर की किचन में ही ड्रग्स बनाने की लैब खोल रखी थी। 

पुलिस ने 506 ग्राम मेफेड्रोन भी जब्त की है। इसका बाजार मूल्य 1.18 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके साथ ही पांच लाख रुपये के अन्य केमिकल और मशीनें हैं। गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान अबरार शेख (30) और नूर आलम चौधरी (24) के रूप में हुई। पुलिस ऑपरेशन के बाद, आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, “शेख को पांच जनवरी को एक ग्राम मेफेड्रोन और 100 बोतल थिनर के साथ पकड़ा गया था, जब पुलिस कांदिवली पश्चिम इलाके में गश्त कर रही थी। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को चौधरी के बारे में पता चला, जिससे उसने मादक पदार्थ खरीदा था।” उन्होंने कहा, “जब हमने कांदिवली पश्चिम में चारकोप इस्लाम कंपाउंड पर छापा मारा तो हमने चौधरी को मादक पदार्थ बनाते हुए पाया। हमने 1.18 करोड़ रुपये मूल्य की 503 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली ‘मेफेड्रोन’ बरामद की।”

छापेमारी टीम को प्रतिबंधित मादक पदार्थ बनाने की सामग्री और किताबें भी मिली हैं। वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव ने कहा कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments